नई मर्सिडीज-AMG CLE 53 आई सामने, अगले साल भारत में देगी दस्तक
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई मर्सिडीज-AMG CLE 53 कूपे से पर्दा उठा दिया है।
इसे मौजूदा मॉडल के माइल्ड-हाइब्रिड की जगह प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस पावरट्रेन के साथ प्रदर्शित किया है।
लेटेस्ट कार के अधिकांश फीचर्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल से काफी मिलते-जुलते हैं।
इसे अपडेटेड लुक और पहले से दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है और इसके अगल साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
आइये इस गाड़ी में बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है मर्सिडीज-AMG CLE 53 का लुक?
नई जनरेशन की मर्सिडीज-AMG CLE 53 ब्रांड के आधुनिक डिजाइन का पालन करती है। प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें AMG-विशिष्ट पैनामेरिकाना ग्रिल दिया गया है।
लेटेस्ट कार में तराशा हुआ हुड, स्वेप्टबैक डिजिटल लाइट हेडलाइट्स के साथ आइब्रो-जैसे DRL, डोर-माउंटेडORVM, एक ढलान वाली छत और स्मूथ LED टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार में 19 इंच के ब्लैक-आउट पहिये दिए गए हैं। इस गाड़ी को AMG नाइट और AMG कार्बन फाइबर पैकेज भी पेश किया गया है।
पावरट्रेन
गाड़ी में दिया गया है टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन इंजन
मर्सिडीज-AMG CLE 53 कूपे में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 443hp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 48V हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी जोड़ा गया है।
यह कार केवल 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें AMG परफॉर्मेंस 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स है।
केबिन
मर्सिडीज-AMG CLE 53 में दिए हैं ये फीचर्स
अंदर की तरफ नई मर्सिडीज-AMG CLE 53 कूपे में स्पोर्टी 2+2-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 12.3 इंच का फ्रीस्टैंडिंग ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा गाड़ी में ड्यूल टोन केबिन और AMG परफॉर्मेंस के साथ बकेट सीटें दी गई हैं।
यात्रिओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
कितनी होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बनने वाली गाड़ियों के निर्यात में तेजी लाने के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ा दिया है। हाल ही में कंपनी ने चाकन प्लांट में बनी SUVs का एक बैच यूरोप में भेजा है।
दूसरी तरफ, भारत सरकार भी यूरोप और ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को शुरू करने और टेस्ला जैसी कंपनियों को देश में एंट्री कराने के लिए इलेक्ट्रिक कारों पर आयात कर घटाने की योजना बना रही है।