मर्सिडीज-AMG C63 S E परफॉर्मेंस को टक्कर देगी BMW M4 CS, जानिए कौन-सी है बेहतर
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी AMG C63 S E परफॉर्मेंस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग खोल दी गई है और डिलीवरी अगले साल दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसमें मानक C-क्लास के अधिकांश स्टाइलिंग संकेतों को बरकरार रखते हुए कुछ AMG-विशिष्ट डिजाइन एलिमेंट्स जोड़कर स्पोर्टी लुक दिया है। यह भारतीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च हुई BMW M4 CS से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी बेहतर है।
आकर्षक लुक में आती हैं दोनाें गाड़ियां
AMG C63 S E परफॉर्मेंस को आकर्षक लुक में पेश किया है, जिसमें एक्टवि शटर के साथ पैनामेरिकाना ग्रिल, आगे-पीछे आक्रामक बंपर, चौड़े फ्रंट व्हील आर्च, हल्के 20-इंच के अलाय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही इसमें मैट ग्रेफाइट ग्रे मैग्नो एक्सक्लूसिव पेंट विकल्प, बड़ा रियर डिफ्यूजर और क्वाड एग्जॉस्ट शामिल है। दूसरी तरफ BMW M4 CS में बड़ी किडनी ग्रिल, फ्रंट प्रोफाइल पर शार्प लाइंस, रियर में स्पोर्टी बंपर और नई टेललाइट्स के साथ टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर दिया है।
इन सुविधाओं से लैस है दोनों लग्जरी कार
इंटीरियर की बात करें तो C63 में C-क्लास जैसा ही लेआउट है, लेकिन ऑल-ब्लैक थीम के साथ नप्पा लेदर, कार्बन फाइबर इंटीरियर ट्रिम में हवादार स्पोर्ट्स सीट्स और AMG स्टीयरिंग व्हील मिलती हैं। इसमें 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 15-स्पीकर बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हैं। BMW कार में 14.9-इंच की टचस्क्रीन, 12.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, टू-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, M अलकेन्टारा फिनिश के साथ 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया है।
ऐसा है गाड़ियों का पावरट्रेन
C63 में 2.0-लीटर AMG टर्बो इंजन दिया है, जिसमें रियर एक्सल पर इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट (EDU) है। यह सेटअप 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड AMG-ट्यून्ड AT और 4मैटिक AWD सिस्टम मिलता है और यह 13 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देती है। M4 CS में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, 6-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक से जोड़ा है।
मर्सिडीज की गाड़ी से किफायती है BMW कार
मर्सिडीज की इस परफॉर्मेंस कार को 1.95 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि BMW M4 CS को 1.89 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। दोनों गाड़ियां लुक में आकर्षक हैं और फीचर भी लगभग समान ही हैं। रफ्तार पकड़नें में भी दोनों गाड़ियों का इंजन समान समय लेता है। किफायती कीमत होने के M4 CS सही विकल्प हैं, लेकिन आप हाइब्रिड इंजन वाला मॉडल खरीदना चाहते हैं तो मर्सिडीज कार सही चुनाव होगा।