BMW M4 CS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
BMW ने भारतीय बाजार में अपनी M4 CS (कॉम्पीटिशन स्पोर्ट) लॉन्च की है और यह भारत में आने वाला कंपनी का पहला CS मॉडल है।
BMW M4 CS को फ्रोजन आइल ऑफ मैन ग्रीन और रिवेरा ब्लू के मेटैलिक पेंट विकल्पों में पेश किया है।
इसमें M मॉडल के अनुरूप हल्का डिजाइन है और इसे सड़क और रेसट्रैक दोनों के लिए बनाया है। यह ऑडी RS5, आगामी मर्सिडीज C 63 S ई-परफॉर्मेंस और मासेराती ग्रैन टूरिज्मो को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है बाहरी लुक
M4 CS में बड़ी किडनी ग्रिल, फ्रंट प्रोफाइल पर शार्प लाइंस और हेडलाइट्स में पीले रंग के इनले जैसे एलिमेंट्स हैं, जो बोल्ड कंट्रास्ट लाते हैं।
रियर में स्पोर्टियर बंपर और नई टेललाइट्स के साथ टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और कार्बन फाइबर एलिमेंट्स के कारण M एक्सड्राइव के साथ BMW M4 कॉम्पिटिशन कूपे की तुलना में लगभग 20 किलोग्राम हल्की है।
लग्जरी कार में CSL-स्टाइल वाली लेजर लाइट्स, बूट लिड में लाल रंग के साथ काले रंग की फिनिश मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है M4 CS
लेटेस्ट कार के इंटीरियर की बात करें तो केबिन में एक 14.9-इंच की टचस्क्रीन और M-स्पेसिफिक ग्राफिक्स के साथ 12.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, टू-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, M अलकेन्टारा फिनिश के साथ 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया है।
इसके अलावा सीट बेल्ट के साथ M कार्बन बकेट सीट्स, M4 CS डोर सिल्स, एन्थ्रेसाइट रंग का हेड लाइनर, इंटीरियर ट्रिम्स पर कार्बन फाइबर फिनिश और डोर सिल प्लेट्स की सुविधाएं मिलती हैं।
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के मामले में दमदार है यह गाड़ी
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई BMW M4 CS में ड्राइवर और सह-यात्री दोनों के लिए हेड और साइड एयरबैग के साथ-साथ पीछे की सवारियों के लिए हेड एयरबैग शामिल हैं।
यह डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, M डायनेमिक मोड और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राई ब्रेकिंग फंक्शन, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल और सक्रिय M डिफरेंशियल भी इसकी सुरक्षा सुविधाओं में शामिल हैं।
कीमत
कितनी है गाड़ी की कीमत?
M4 CS में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 550bhp की पावर और 650Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए M एक्सड्राइव AWD सिस्टम से लैस है।
यह सेटअप 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है और M4 कॉम्पीटीशन की तुलना में 0.1 सेकेंड तेज है।
यह एडेप्टिव M सस्पेंशन और 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ 302 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।