लेम्बोर्गिनी उरुस-S अगले महीने होगी लॉन्च, जानिए मौजूदा वेरिएंट से कितना बेहतर है यह मॉडल
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी उरुस SUV के नए S मॉडल को 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। यह उरुस के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है।
यह उरुस SUV के बेस मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है, जिसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें 'परफॉर्मेंट' ट्रिम से लिया गया V8 इंजन भी है।
आइये फीचर्स से जानते हैं मौजूदा उरुस मॉडल की तुलना में यह कितनी बेहतर है।
लुक
कितनी बेहतर होगी नई उरुस-S
डिजाइन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी उरुस-S में एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, बड़ी काली ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर वेंट दिए गए हैं।
कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रूफ-माउंटेड एंटेना, रेक्ड विंडस्क्रीन और वाई-शेप के लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स पीछे की तरफ उपलब्ध हैं।
मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें अपडेटेड हेडलाइट्स और लुक मिलता है।
इंजन
V8 इंजन के साथ आती है लेम्बोर्गिनी उरुस-S
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है लेम्बोर्गिनी उरुस-S
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में 5-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसके अलावा इसमें आधुनिक फीचर्स से लैस टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए उरुस SUV में मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS तकनीक, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नई लेम्बोर्गिनी उरुस-S की कीमत?
भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली नई लेम्बोर्गिनी उरुस-S की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है उरुस
लेम्बोर्गिनी 2024 तक भारत में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों को हाइब्रिड वेरिएंट में उतारने वाली है।
लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की है। इसी क्रम में कंपनी इस साल कुछ शानदार कारों को पेश करने वाली है।
लग्जरी कारों की सीरीज में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2025 से 2030 के बीच आएगी।
1.5 बिलियन यूरो की इस इलेक्ट्रिक योजना में पहले हाइब्रिड सीरीज वाली कार लॉन्च की जाएंगी।