LOADING...
2025 तक सभी मॉडलों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करेगी मासेराती, पेट्रोल गाड़ियों का उत्पादन होगा बंद
2025 तक सभी मॉडलों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करेगी मसेराती

2025 तक सभी मॉडलों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करेगी मासेराती, पेट्रोल गाड़ियों का उत्पादन होगा बंद

लेखन अविनाश
Mar 19, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

मासेराती 2025 तक अपने सभी मॉडलों का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट तैयार करेगी। इसका मतलब है कि आने वाले तीन सालों में कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी। मासेराती के CEO डेविड ग्रासो ने 17 मार्च के कॉन्फ्रेंस कॉल द्वारा यह जानकारी दी है। ग्रासो ने कहा कंपनी आने वाले सालों में अपनी तेल से चलने वाली सभी गाड़ियों को बंद करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।

बयान

कॉल में भाग लेने वाले अधिकारियों ने कही ये बात

कॉल में भाग लेने वाले अधिकारियों के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल को मासेराती फोल्गोर नाम से पेश करेगी। बता दें कि इसमें एक नया इलेक्ट्रिक ग्रानटूरिस्मो शामिल है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी एक नई ग्रेकेल इलेक्ट्रिक को आने वाले कुछ हफ्तों में पेश करने वाली थी। हालांकि, सेमीकंडक्टर की कमी के कारण अभी इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 24,269 वाहनों की बिक्री की थी।

जानकारी

भारत में जल्द ही दो नई गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी

मासेरती इस साल भारत में अपनी दो शानदार कारों को लॉन्च करने वाली है। इसमें मासेराती MC20 और लेवांटे हाइब्रिड कार हैं। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों नई रेंज को भी शामिल करने की योजना बनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मासेराती ने भारत में एंट्री-लेवल घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे और लेवांटे लग्जरी SUV के ट्रोफियो वर्जन को लॉन्च किया था।

Advertisement

नई गाड़ियां

पिछले साल लॉन्च हुए थे ये मॉडल्स

पिछले साल मासेराती ने भारत में अपने ट्रोफियो मॉडल्स को लॉन्च किया था। इन कारों को एंट्री-लेवल घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे और लेवांटे लग्जरी SUV के ट्रोफियो वर्जन के रूप में पेश किया गया है। वहीं, इन तीनों कारों के बेस मॉडल्स भारत में पहले से बिक्री के लिए मौजूद है। ट्रोफियो रेंज सभी कारों में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक आक्रामक फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनलेट और कार्बन फाइबर स्प्लिटर के साथ-साथ कार्बन फाइबर साइड स्कर्ट शामिल हैं।

Advertisement

जगुआर कंपनी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

2025 तक जगुआर की नई कार पेश करने की कोई योजना नहीं है। साथ ही कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है 2025 तक वह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी। जगुआर वर्तमान में अपनी पूरी ऊर्जा को बैटरी से चलने वाली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को विकसित करने की दिशा में केंद्रित कर रही है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट कार रेंज रोवर SUV के 2022 वेरिएंट को इसी साल के शुरुआत में लॉन्च किया था।

Advertisement