Page Loader
इस साल भारत में दस्तक दे रही मासेराती की दो शानदार कारें, जानें कब होंगी लॉन्च
भारत में लॉन्च होने वाली मासेराती की दो कारें

इस साल भारत में दस्तक दे रही मासेराती की दो शानदार कारें, जानें कब होंगी लॉन्च

Jan 21, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

लग्जरी वाहन निर्माता मासेरती इस साल भारत में अपनी दो शानदार कारों को लॉन्च करने वाली है। इसमें मासेराती MC20 और लेवांटे हाइब्रिड कार हैं। भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों नई रेंज को भी शामिल करने की योजना बनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मासेराती ने भारत में एंट्री-लेवल घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे और लेवांटे लग्जरी SUV के ट्रोफियो वर्जन को लॉन्च किया था।

बयान

कंपनी ने कही यह बात

ऑटोकार इंडिया के एक सवाल का जवाब में मासेराती इंटरनेशनल मीडिया रिलेशंस मैनेजर डेविड क्लूजर ने कहा कि मासेराती हमेशा से एक अनूठा और एक्सक्लूसिव ब्रांड है और इसलिए भारत में इसकी डीलरशिप सीमित रहेगी। आपको बता दें कि भारत में इसके महज दो डीलरशिप है। उन्होंने आगे कहा कि मासेराती के लिए 2021 एक अच्छा साल था। हालांकि, नेटवर्क का तेजी से विस्तार नहीं हो सकता है, लेकिन वह इस साल भारत में कुछ नए मॉडल्स लाएगी।

कार #1

मासेराती लेवांटे हाइब्रिड

हाल ही में पेश की गई लेवांटे हाइब्रिड आने वाली नई कारों में से पहली होगी। मासेराती इंडिया ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी तिमाही में की जाएगी। इस हाइब्रिड कार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जिसे 48V बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 5,750rpm पर 330hp की पावर और 2,250rpm पर 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कार #2

मासेराती MC20 कन्वर्टिबल वर्जन

मसेराती ने अपनी लग्जरी कार MC20 को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया था और अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। वहीं, कंपनी अपनी MC20 कूपे के कन्वर्टिबल वर्जन पर काम कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे इस साल की तीसरी तिमाही तक पेश किया जा सकता है। कार में 3.0 लीटर वाला V6 इंजन दिया गया है जो 641hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

जानकारी

पिछले साल लॉन्च हुए हैं मासेराती के तीन मॉडल्स

पिछले साल मासेराती ने भारत में अपने ट्रोफियो मॉडल्स को लॉन्च किया था। इन कारों को एंट्री-लेवल घिबली सेडान, क्वाट्रोपोर्टे और लेवांटे लग्जरी SUV के ट्रोफियो वर्जन के रूप में पेश किया गया है। वहीं, इन तीनों कारों के बेस मॉडल्स भारत में पहले से बिक्री के लिए मौजूद है। ट्रोफियो रेंज सभी कारों में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक आक्रामक फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इनलेट और कार्बन फाइबर स्प्लिटर के साथ-साथ कार्बन फाइबर साइड स्कर्ट शामिल हैं।