भारत में लॉन्च हुई लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो RWD स्पाइडर, तीन करोड़ से अधिक है कीमत

लेम्बोर्गिनी ने अपनी कार हुराकन ईवो RWD स्पाइडर को भारत में लॉन्च कर दिया है। तीन करोड़ से अधिक की कीमत वाली इस कार को कंपनी ने पिछले साल मई में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। एक साल के भीतर भारत में लेम्बोर्गिनी की ओर से यह दूसरी लॉन्चिंग है। इससे पहले हुराकन ईवो RWD कूपे को लॉन्च किया गया था। तो आइए जानते हैं भारतीय बाजार में लॉन्च हुई इस शानदार कन्वर्टिबल कार के बारे में।
हुराकन ईवो RWD स्पाइडर में पहले से मौजूद RWD कूपे की तरह फ्रंट स्प्लिटर और एक नए रियर डिफ्यूज़र के साथ रीस्टाइल रियर बम्पर मिलता है। इसके अलावा सामने से भी यह रियर-व्हील-ड्राइव कूपे जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नये फ्रंट स्प्लिटर और बड़े फ्रेम वाले एयर डैम के साथ वर्टिकल फिन्स दिए गये हैं, जिससे यह अधिक हवा पास करने में मदद करेगा और एयरोडायनामिक्स प्रदान करेगा। इसमें सिग्नेचर DRL के साथ लेजर LED हेडलाइट भी दिया गया है।
लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो RWD स्पाइडर में एक शानदार 2-सीटर केबिन है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। इसमें ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। साथ ही इसके ऊपर ही टॉगल स्विचेस को रखा गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक रियर-व्यू कैमरा उपलब्ध हैं।
हुराकन ईवो स्पायडर में 5.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 602bhp का पॉवर और 6,500rpm पर 560 NM का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की गति सिर्फ 3.5 सेकंड में प्राप्त कर लेती है तथा 324 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है। एल्युमिनियम व कार्बन फाइबर से बना हाइब्रिड चेसिस का वजन 1,509 किलोग्राम है और पॉवर-टू-वेट दर 0.39bhp प्रति किलोग्राम है।
हुराकन ईवो RWD स्पाइडर में खास तौर पर ट्यून किये गये P-TCS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को लगाया गया है, जो ह स्थिति में शानदार परफॉर्मेंस देता है और लगातार टार्क डिलीवर करता है। इसके अलावा शार्प कॉर्नर या ड्रिफ्ट करने के बाद कार रिअलाइन करते समय भी यह लगातार ट्रैक्शन प्रदान करते रहता है। स्पाइडर की सॉफ्ट-रूफ को 17 सेकंड में खोला जा सकता है और 50 किमी/घंटा की गति तक में चलते इसे खोला जा सकता है।
सेफ्टी की दृष्टि से इसमे स्ट्राडा मोड दिया गया है। यह सभी स्थिति में रियर व्हील के स्लिप को कम करता है, जिससे इसे अधिक सुरक्षा मिलती है। कार में खासतौर पर तैयार किये गये पिरेली पी जीरो टायर्स दिए गये हैं। इसके अलावा 20-इंच के रिम्स और कार्बन-सेरामिक ब्रेक्स भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। इसमें फ्रंट और रियर के वजन को 60:40 अनुमात में बांटा गया है जिससे बेहतर संतुलन मिलता है।
भारत में लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन ईवो RWD स्पाइडर की कीमत 3.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरुम) से शुरू होती है। इससे यह RWD कूपे से लगभग 32 लाख रुपये महंगी और AWD स्पाइडर मॉडल से लगभग 56 लाख रुपये सस्ती है।