CNG वेरिएंट में जल्द दस्तक देगी मारुति सुजुकी ऑल्टो, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी ऑल्टो K10 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था।
खबर है कि जल्द ही कंपनी इसे फेसलिफ्ट वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा और कंपनी इसी इंजन को CNG-किट के साथ लॉन्च करेगी।
कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs को शामिल किए जायेंगे। वहीं, कार के अन्य सभी फीचर्स इसके फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही होंगे।
लुक
कैसा होगा कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई ऑल्टो K10 CNG हाल ही लॉन्च ऑल्टो फेसलिफ्ट के समान होगा। इसमें नए डिजाइन की क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें नया बंपर भी दिया गया है जो इसे एक नया लुक देता है।
कार में ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन और टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर दिए गए हैं।
पीछे की तरफ बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिए गए हैं।
CNG इंजन
दमदार CNG किट के साथ आएगी यह कार
ऑल्टो K10 फेसलिफ्ट में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसी इंजन को CNG किट के साथ लॉन्च किया गया है।
दूसरा इसमें 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया गया है, जो 65.71hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई ऑल्टो के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, चारों पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
साथ ही इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टॉप स्पेक वेरिएंट में की-लेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
कार में ड्यूल एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD भी है।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को 3.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। अनुमान लगाया जा रहा है कार के CNG मॉडल की कीमत इससे थोड़ी अधिक होगी।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑल्टो का फेसलिफ्ट मॉडल सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सेलेरियो, बलेनो, S-प्रेसो और अर्टिगा जैसे कई अन्य मॉडल्स में भी करती है।
नई ऑल्टो K10 के बाजार में आने के बाद भी मौजूदा ऑल्टो 800 की बिक्री जारी रहेगी।
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारतीय बाजार में उपलब्ध कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। अब तक कंपनी इसकी 43 लाख यूनिट बेच चुकी है।