नई मारुति स्विफ्ट और डिजायर फेसलिफ्ट की चल रही टेस्टिंग, नजर आए ये फीचर
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी नई जनरेशन की स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों कारों को कुफरी और नारकंडा के आस-पास ऊंचाई पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी यह देख रही है कि मुश्किल और फिसलन भरी सड़क पर ये गाड़ियां कैसा प्रदर्शन करती हैं। दरअसल, कंपनी आगामी गाड़ियों की हर तरह की परिस्थितियों में परीक्षण कर रही है, ताकि वाहन मालिकों को किसी भी मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े।
डिजायर में मिल सकती है सनरूफ
मारुति डिजायर फेसलिफ्ट को सनरूफ के साथ देखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें यह फीचर दिया जा सकता है। नई स्विफ्ट और डिजायर के डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव होंगे। इंटीरियर में कई बदलाव बलेनो से प्रेरित हैं। इनमें ड्यूल-टोन कलर स्कीम, नया डैशबोर्ड, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, AC वेंट के नीचे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
गाड़ियों में मिलेगा नया पावरट्रेन
दोनों गाड़ियों में हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 81bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और CVT का विकल्प मिलेगा। नया इंजन 24 किमी/लीटर का बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगा। नई मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये और डिजायर की मौजूदा मॉडल की 6.56 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।