मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, पहली बार दिखी झलक
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी सेडान कार डिजायर को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन आगामी मारुति सुजुकी स्विफ्ट से मिलता-जुलता होगा। दोनों गाड़ियों में एक ही प्लेटफॉर्म और एक ही इंजन का उपयोग किया जाएगा। नई डिजायर का बाहरी हिस्सा स्विफ्ट से प्रेरित होगा।
डिजायर के बाहरी हिस्से में मिलेंगे ये बदलाव
डिजायर फेसलिफ्ट में एक बड़ी फ्रंट ग्रिल, नई LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ अपडेटेड बंपर होगा। साथ ही मस्कुलर बोनट की बदौलत कार पहले से ज्यादा मजबूत नजर आती है। लेटेस्ट कार निचले हिस्से के शानदार डिजाइन के साथ स्पोर्टी दिखती है, जिसमें नए 5-स्पोक अलॉय व्हील होंगे। साथ ही साइड में नए पिलर्स, दरवाजे और खिड़कियां में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, पिछले हिस्से में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन यह मौजूदा डिजायर से मिलता-जुलता होगा।
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
नई डिजायर के अंदर ड्यूल-टोन थीम, नई स्विफ्ट जैसा इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, सीट वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसे Z-सीरीज 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस करने की उम्मीद है, जो 82bhp की पावर और 108Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और कीमत मौजूदा शुरुआती 6.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।