मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत में हुई कटौती, जानिए दाम कितने कम हुए
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले महीने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था। दूसरी तरफ अपनी वैगनआर की कीमत में कटौती कर दी है। मारुति वैगनआर के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ 1.2 AGS ड्यूल-टोन वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, कंपनी इसका फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।
इन सुविधाओं से लैस है वैगनआर
मारुति वैगनआर को 1999 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक रही है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है। केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट लॉकिंग और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर मिलता है।
वैगनआर की कीमत: 5.54 लाख रुपये
मारुति सुजुकी वैगनआर में 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67bhp की पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प है, जो 82bhp की पावर और 113Nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं। गाड़ी की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.37 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।