LOADING...
मारुति सुजुकी EVX इलेक्ट्रिक SUV की पहली बार दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
मारुति सुजुकी EVX इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था (तस्वीर: ट्विटर@NamasteCar)

मारुति सुजुकी EVX इलेक्ट्रिक SUV की पहली बार दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

Jun 23, 2023
10:05 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी नई इलेक्ट्रिक SUV EVX लाने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान पोलैंड में देखा गया है। तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चलता है, जिसमें बच फ्रंट फेशिया, स्कल्पटेड बोनट और मोटी बॉडी क्लैडिंग नजर आती है। साथ ही पतली-लंबी रूफलाइन SUV को स्पोर्टी लुक देती है और रियर में लेयर्ड स्पॉइलर, रग्ड बंपर, पूरी लंबाई में कनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ नुकीले टेललैंप दिए गए हैं।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी मारुति EVX 

मारुति सुजुकी EVX में C-पिलर माउंटेड रियर दरवाजे के हैंडल, शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर भी दिखाई देता है। वहीं इंटीरियर में 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और सेंटर कंसोल पर एक रोटरी कंट्रोल डायल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा। इलेक्ट्रिक SUV 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो 550 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी। इसे 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो हुंडई क्रेटा EV से मुकाबला करेगी।