अपनी S-क्रॉस SUV का उत्पादन बंद करेगी मारुति, ग्रैंड विटारा से करेगी रिप्लेस
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी आने वाली SUV को 20 जुलाई को ग्रैंड विटारा नाम से लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। खबर है कि कंपनी अपनी पोर्टफोलियो में उपलब्ध S-क्रॉस का उत्पादन बंद करने वाली है और इसे ग्रैंड विटारा से रिप्लेस करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं फीचर्स के मामले में ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से कितनी अलग हैं।
कैसा है दोनों गाड़ियों का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मारुति S-क्रॉस में ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट्स DRL के साथ LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, मारुति विटारा को नए लुक में लाया जाएगा। यह ब्रेजा के तुलना में काफी मस्कुलर होगी। इसमें नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए जा सकते हैं।
ज्यादा पावरफुल है ग्रैंड विटारा का इंजन
मारुति सुजुकी S-क्रॉस में 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप अधिकतम 103.2hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति की आने वाली मिड साइज विटारा SUV में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करेगा जो K15B यूनिट से 10bhp ज्यादा है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी की इन दोनों गाड़ियों में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। वहीं, इनमें प्रीमियम लेदर के साथ बकेट सीट्स, मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील्स के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों गाड़ियों में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
S-क्रॉस की तुलना में थोड़ी महंगी होगी ग्रैंड विटारा
भारतीय बाजार में नई ग्रैंड विटारा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये में शुरू हो सकती है। वहीं, वर्तमान में S-क्रॉस की कीमत 8.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति सुजुकी S-क्रॉस को मुख्य रूप से भारत में हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए उतारा गया था। कंपनी ने इस कार को 2015 में लॉन्च किया था। कार को मूल रूप से 1.3-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया गया था। ब्रांड के लिए यह SUV एक प्रमुख पेशकश रही है और अब तक इसकी 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। कंपनी ने इसे नए हाइब्रिड SUV से रिप्लेस करने का फैसला किया है।