हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने आ रही है मारुति की यह कार
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही बाजार में दो नई SUV लेकर आने वाली है।
पहली, कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV ब्रेजा का सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। और दूसरी, मारुति (Maruti) और टोयोटा (Toyota) की साझेदारी वाली एक नई SUV होगी, जिसे दीवाली के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस (Seltos), MG एस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
यहां आप जानेंगे इस नई SUV से जुड़ी कुछ बातें।
तकनीक
नए प्लेटफॉर्म पर बनी होगी यह कार
गौर करने वाली बात है कि इस नई SUV को टोयोटा के TNGA-B प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा, जो FWD और AWD जैसे दोनों ही सिस्टम को सपोर्ट करता है।
जापानी कार निर्माता सुजुकी वैश्विक बाजार में इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल B-सेगमेंट और सब-4 मीटर की गाड़ियां बनाने में करती है। यह विशेष रूप से भारत जैसे उभरते बाजारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इस मिड साइज SUV में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होता है FWD और AWD ?
FWD यानी फ्रंट व्हील ड्राइव और AWD यानी ऑल व्हील ड्राइव। दोनों के बीच का अंतर यह है कि इससे तय होता है कि इंजन से दी गई ताकत गाड़ी के आगे वाले पहियों को प्राप्त होगी या सभी पहियों को एक साथ।
डिजाइन
डिजाइन और स्टाइल के मामले में बाकी गाड़ियों से होगी अलग
इसमें अलग तरह से डिजाइन किए गए बंपर और अलॉय व्हील होंगे। इसका फ्रंट ग्रिल टोयोटा की नई SUV कारों से बड़ा होगा, हालांकि इसका एयर इनटेक छोटा होगा। हाई माउंटेड LED DRL के साथ LED हेडलैम्प्स होंगे।
मारुति की इस SUV में कुछ फर्स्ट-इन-सेगमेंट और एडवांस फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक के होने की संभावना है।
जानकारी
वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा और मारुति साथ कर रहीं काम
मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके पेश करती रही है। यह पहली कार होगी जिस पर दोनों साथ काम कर रहे है। इसका कार्य टोयोटा के बिदादी प्लांट में चल रहा है।
उत्पादन लागत को कम करने के लिए दोनों कंपनियों के सप्लायर्स का उपयोग कर इसका निर्माण जारी है।
मारुति सुजुकी की जिम्मेदारी कलपुर्जाों की आपूर्ति के लिए होगी, वहीं टोयोटा इसके महत्वपूर्ण सिस्टम का ध्यान रखेगी।