Page Loader
मारुति एरिना के बाद नेक्सा मॉडलों के बढ़े दाम, 21,000 रुपये तक का हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी नेक्सा की गाड़ियों के बढ़े दाम

मारुति एरिना के बाद नेक्सा मॉडलों के बढ़े दाम, 21,000 रुपये तक का हुआ इजाफा

Jan 19, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

कुछ दिन पहले ही मारुति ने अपने एरिना मॉडलों की कीमतों में 0.1 प्रतिशत से लेकर 4.3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी और अब कंपनी ने अपने नेक्सा मॉडलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। नई कीमतों में अधिकतम 21,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इनमें इग्निस, सियाज, बलेनो और S-क्रॉस कारों को शामिल किया गया है। आपको बता दें की पिछले साल दिसंबर में ही मारुति ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ोतरी के संकेत दे दिए थे।

कार #1

बलेनो

मारुति बलेनो में सबसे अधिक 21,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी में जेटा और अल्फा वेरिएंट को शामिल किया गया है। वहीं, डेल्टा और सिग्मा वेरिएंट के दाम पहले से 15,000 रुपये अधिक हो गए हैं। बलनो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 83bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसकी कीमत 5.63 लाख रुपये है। गौरतलब है कि बलेनो का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट भी जल्द आने वाला है।

कार #2

इग्निस

मारुति ने अपने अर्बन क्रॉसओवर कार इग्निस मॉडल के सभी वेरिएंट में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है और केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह है। इग्निस में क्रोम ग्रिल और डिजाइनर व्हील्स लगाए गए हैं। साथ ही इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग्स हैं।

कार #3

मारुति सियाज

मारुति ने अपने सियाज मॉडल पर अधिकतम 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसके जेटा AT वेरिएंट पर 4,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप और ब्लैक आउट व्हील लगे हैं। कार के केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दो एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp की पॉवर और 138Nm का टॉर्क देता है और इसकी कीमत 8.31 लाख रुपये है।

कार #4

XL6

मारुति XL6 के सभी वेरिएंट्स जनवरी एक 16,000 रुपये महंगे हो गए हैं। XL6 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 105hp पर 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है। इसके मैनुअल ट्रांमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये हैं, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 11.14 लाख रुपये हैं।

जानकारी

मारुति S-क्रॉस

जनवरी में मारुति S-क्रॉस के सिग्मा और अल्फा वेरिएंट की कीमतों में 21,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। डेल्टा वेरिएंट के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दूसरी तरफ जेटा वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।