Page Loader
दिवाली तक आ सकती है मारुति की इलेक्ट्रिक वैगन आर, टेस्टिंग के दौरान दिखी

दिवाली तक आ सकती है मारुति की इलेक्ट्रिक वैगन आर, टेस्टिंग के दौरान दिखी

May 29, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी काफी समय से अपनी इलेक्ट्रिक वैगन आर की टेस्टिंग कर रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि ये अपने ओरिजनल मॉडल की तरह ही होगी, पर हाल ही में आई इसकी नई तस्वीरों में ये काफी अलग दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी बहुत लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

एक्सटीरियर

ऑरिजनल वैगन आर से काफी अलग है लुक

कुछ बाहरी डिजाइन को छोड़कर इसका पूरा लुक ओरिजनल वैगन आर से काफी अलग है। इसमे लगे नए फ्रंट एंड डिज़ाइन इसे एक नया लुक देते हैं। लाइटिंग की बात की जाए तो इसमे फ्रंट बंपर पर टू-टियर लाइट कंसोल, हेडलैम्प कंसोल और फॉग लाइट लगे हुए हैं। इंडिकेटर लाइट को ऊपर की तरफ साइड मिरर के साथ लगाया गया है। साथ ही बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही इसमे भी ग्रिल नहीं दिए गये हैं।

बैटरी

कार में होगा लिथियम-आयन बैटरी पैक

इलेक्ट्रिक वैगन आर की बैटरी और इसके बैकअप के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी इलेक्ट्रिक कंपनियों की तरह ही मारुति सुजुकी भी अपनी इलेक्ट्रिक कार में लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जो फुल चार्ज होने पर 180 किमी की रेंज देगी। खबरों के मुताबिक, कंपनी के लिए ये बैटरी गुजरात की TDSC कंपनी बनाएगी और इसके लिए सारी जरूरी कार्रवाई पूरी कर ली गई हैं।

जानकारी

टोयोटा के साथ मिलकर कर सकती है उत्पादन

माना जा रहा है कि कंपनी इस नई वैगनआर EV को टोयोटा के वर्जन में भी बेचेगी। इसके तहत ये कार मारुति सुजुकी वैगनआर EV और टोयोटा के EV मॉडल के रूप में बाजार में होंगी। इसमें कंपनी की लोगो को छोड़कर बाकी सारी चीज समान ही होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के रूप में और मारुति सुजुकी बलेनो को टोयोटा ग्लैंज़ा के रूप में रीबैज कर चुकी हैं।

जानकारी

क्या हो सकती है कीमत?

मारुति सुजुकी की बाकी कारों को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वैगन आर को 9-12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में ला सकती है। उम्मीद है कि इसे दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है।