मारुति जिम्नी की खरीद पर अब ज्यादा होगा फायदा, बढ़ गई छूट
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी SUV जिम्नी की बिक्री बढ़ाने के लिए मासिक छूट में इजाफा कर दिया है। इस ऑफ-राेड SUV पर 1 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है। यह छूट मारुति सुजुकी जिम्नी के अल्फा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जबकि गाड़ी के जेटा वेरिएंट को 50,000 रुपये तक के फायदे के साथ खरीदा जा सकता है।
धीमी रही है जिम्नी की बिक्री
मारुति सुजुकी जिम्नी को जून, 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन तब से यह बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पिछले महीने इसकी महज 274 गाड़ियां बिकी हैं। जनवरी से मई के बीच SUV की औसत बिक्री लगभग 266 रही है और इस अवधि में इसकी बिक्री 1,500 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ इसकी प्रतिद्वंद्वी ऑफ-रोड SUV महिंद्रा थार पिछले महीने 5,750 बिक्री के साथ इससे बहुत आगे है।
विदेशों में ज्यादा लोकप्रिय है जिम्नी
भारतीय बाजार की तुलना में यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। भारत में बनी यह SUV लैटिन अमेरिका, मध्य-पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में बेची जाती है। मारुति ने अब तक 35,000 से अधिक जिम्नी (3 और 5-डोर) का निर्यात किया है, जिसमें लगभग 3,000 गाड़ियां पिछले महीने ही भेजी गई है। जिम्नी का उत्पादन गुरूग्राम के प्लांट में किया जाता है और भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।