कारों में छह एयरबैग लगाने का नियम अगले साल अक्टूबर से होगा लागू- नितिन गडकरी
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कारों में छह एयरबैग लगाने को लेकर कहा है कि यह नियम अगले साल अक्टूबर से लागू होगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार जनवरी में इस पर एक मसौदा भी लेकर आई थी, जिसमें प्रस्ताव था कि 1 अक्टूबर, 2022 से सभी कार निर्माताओं को अपनी नई कारों में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा।
कारण
आपूर्ति में कमी के चलते अगले साल से अनिवार्य होंगे छह एयरबैग
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि ऑटो उद्योग वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के कारण कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस स्थिति से उद्योग जगत पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने आगे लिखा, 'आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर, 2023 से पैसेंजर कारों (M -1 श्रेणी) में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय लिया गया है।'
विरोध
कुछ वाहन निर्माता कर रहे हैं छह एयरबैग का विरोध
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद से सड़क सुरक्षा पर नए सिरे से जोर दिया जा रहा था और सरकार भी इस ओर तेजी से काम कर रही थी।
हालांकि, यात्री सुरक्षा के लिये छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्तावित नियम पर घरेलू वाहन निर्माताओं की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था।
इस पर गडकरी ने सभी वाहन निर्माताओं से सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह भी किया था।
सवाल
पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में हुईं 1.55 लाख मौतें
कुछ दिन पहले ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा था कि भारत में बनकर निर्यात होने वाली कारें छह एयरबैग से लैस होती हैं, लेकिन यहां बिक्री किये जाने वाले मॉडल्स में इस महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 1.55 लाख मौतें हुई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति सुजुकी के चेयरपर्सन आरसी भार्गव ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा था कि कारों में छह एयरबैग लगाने से इनकी कीमत में उछाल आने का अनुमान है, इसलिये सरकार को इस पर विचार करना चाहिये।
उनके अनुसार, इससे वाहनों की एक्स शोरूम लागत में करीब 25,000 रुपये का इजाफा हो सकता है।
हालांकि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, कार में एक एयरबैग लगाने की कीमत लगभग 800 रुपये आती है।