20 लाख रुपये तक में चाहिए बड़ी सनरूफ वाली कारें? ये हैं विकल्प
अच्छे मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मजा तब ज्यादा आता है, जब आप एक सनरूफ वाली कार में सफर कर रहे हों। ऐसी कारें दिखने में अच्छी भी लगती हैं और इनमें सफर भी मजेदार हो जाता है। हालांकि, यह बात सच है कि ये कारें साधारण कारों से मंहगी होती हैं। अगर आप 20 लाख रुपये तक के बजट में बड़ी सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
हुंडई क्रेटा
मौजूदा ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे किफायती कीमत में बड़ी सनरूफ उपलब्ध कराने वाली कार है हुंडई क्रेटा। इस कार के S+ नाइट एडिशन वेरिएंट में डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। क्रेटा के इस वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 13.51 लाख रुपये है। हालांकि, LED हेडलैम्प-टेल लैम्प, वायरलेस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स इस वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।
MG एस्टर
MG की भारत में सबसे सस्ती कार है एस्टर। इसे कंपनी ने नंवबर, 2021 में 9.78 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस SUV के टॉप वेरिएंट शार्प में एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इस वेरिएंट की मौजूदा कीमत 14.58 लाख रुपये एक्स शोरुम है। एस्टर में मुख्य आकर्षक फीचर है इसकी ADAS लेवल-2 तकनीक, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट में पहली बार उपलब्ध हुई। इसके केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड और रियर AC वेंट भी मिलते हैं।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 के टॉप-एंड वेरिएंट्स AX5 और AX7 में बड़ी सनरूफ मिलती है, जिसे महिंद्रा ने स्काईरूफ नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेंगमेंट की सबसे बड़ी सनरूफ है, जो अब तक किसी कार में उपलब्ध नहीं है। XUV700 के इन टॉप-एंड वेरिएंट्स की एक्स शोरुम कीमत 16.55 लाख रुपये से शुरु होती है। इसमें ADAS, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक बड़ा केबिन दिया गया है।
हुंडई अल्काजार
सामान्यत: हुंडई अल्काजार को क्रेटा का ही 7 सीटर वेरिएंट कहा जाता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 16.44 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये के बीच है। यह बाजार में इस सेगमेंट की इकलौती ऐसी SUV है जिसके सभी वेरिएंट्स में एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ स्टैंडर्ड रूप से दी गई है। यह SUV 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाओं से लैस है।
टाटा हैरियर
जनवरी, 2019 में टाटा ने हैरियर को पहली बार लॉन्च किया था, तब इस कार में सनरूफ जैसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं था। बाजार में सनरुफ की मांग को देखते हुऐ साल 2020 में टाटा ने इसमें फेसलिफ्ट मॉडल के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ दिया। मौजूदा टाटा हैरियर के XT+ वेरिएंट से सनरूफ की शुरुआत होती है, जो 18.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इस कार में 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम भी दिया गया है।