
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से बेहतर माइलेज देती हैं देश में उपलब्ध ये गाड़ियां
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में एक नई कूपे SUV फ्रोंक्स पेश किया था। यह कंपनी की एक नई गाड़ी है और इसे इसी साल भारतीय बाजार में उतारा जाना है।
जानकरी के अनुसार, यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू है।
आज हम उन गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो फ्रोंक्स से अधिक माइलेज देंगी।
#1
मारुति सुजुकी सेलेरियो देती है 27 किमी/लीटर की माइलेज
मारुति सुजुकी सेलेरियो में एक तराशा हुआ हुड, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फॉग लाइट्स और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 5 सीटें दी गई हैं। इसमें एक 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
गाड़ी में ऐपल कारप्ले, डुअल एयरबैग और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। गाड़ी में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू है।
#2
टाटा टियागो में मिलती है 26.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज
टाटा टियागो में स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट, क्रोम की ग्रिल और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें पांच सीटों वाले केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता है।
यह गाड़ी 1.2-लीटर के तीन-सिलेंडर वाले रेवोट्रॉन इंजन मिल सकता है। इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू है।
#3
हुंडई औरा देती है 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज
हुंडई औरा में स्लोपिंग रूफलाइन, मेश पैटर्न के साथ दो-भाग वाली ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, इन्वर्टेड L-शेप्ड के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), 15-इंच के अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसमें एक वायरलेस चार्जर, 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और 6 एयरबैग दिए गए हैं। इस सेडान कार में 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है।
इस गाड़ी की कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू है।
#4
मारुति सुजुकी बलेनो देती है 22.9 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज
मारुति सुजुकी बलेनो में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, LED टललैंप्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, रूफ माउंटेड एंटीना और रियर स्पॉइलर दिया गया है।
इसमें USB चार्जर के साथ 5-सीटर केबिन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग दिए गए हैं। इस कार में 1.2-लीटर का इंजन मिलता है जो पेट्रोल रूप में 88.5hp की पावर जनरेट करता है।
इसकी कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू है।