मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी लोकप्रिय MPV अर्टिगा की कीमत में इजाफा कर दिया है। गाड़ी के बेस LXi (O) वेरिएंट सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अब यह 15,000 रुपये महंगा हो गया है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा के अन्य सभी वेरिएंट की कीमत में समान रूप से 10,000 रुपये की वृद्धि की गई है।
कीमत में इजाफे के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कदम बढ़ती इनपुट लागत के कारण उठाने की संभावना है।
फीचर
अर्टिगा में नहीं मिला कोई नया फीचर
कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद अर्टिगा में कोई नया फीचर नहीं जोड़ा गया है, जबकि पिछले दिनों कार निर्माता ने मारुति सेलेरियो की कीमत में बढ़ोतरी के साथ 6 एयरबैग की पेशकश की थी।
दूसरी तरफ अर्टिगा में पहले के समान 4 ही एयरबैग मिलते हैं।
कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें 6 एयरबैग की पेशकश की जा सकती है। यह इस साल त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च हो सकती है।
कीमत
बढ़ोतरी के बाद इतनी हुई कीमत
गाड़ी में अभी भी पहले के समान 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर, K15C इंजन के साथ पेश किया है।
यह पावरट्रेन 2 गियरबॉक्स विकल्पों- 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है। इस इंजन के साथ CNG का विकल्प भी उपलब्ध है।
इजाफे के बाद मारुति अर्टिगा की कीमत अब 8.84 लाख रुपये से शुरू होकर 13.13 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह टोयोटा रुमियन और किआ कैरेंस को टक्कर देती है।