इस दिवाली मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर मिल रही शानदार छूट
इस दिवाली अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी ने अक्टूबर की शुरुआत अपने एरिना मॉडलों पर 56,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर के साथ की है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में किए जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से पूरे महीने तक उठाया जा सकता है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मारुति के किसी भी मॉडल के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बात करें तो इस गाड़ी के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके AMT मॉडल पर 34,000 रुपये तक का लाभ है। बता दें कि इसके भी CNG विकल्प में किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। महज 3.79 लाख रुपये से शुरू होने वाली S-प्रेसो अपने सेगमेंट में सबसे किफायती कार भी है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति भारतीय बाजार में लंबे समय से हैचबैक के साथ सेडान सेगमेंट में भी अच्छी पकड़ बनाये हुए है। पिछले कई महीनों से इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति डिजायर है। अक्टूबर में इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इस गाड़ी पर 52,000 तक की छूट दे रही है। यह आरामदायक 5-सीटर केबिन के साथ आती है और इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
अक्टूबर में मारुति अपनी सेलेरियो कार पर 51,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इस कार के ऑटोमैटिक मॉडल पर भी 34,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में इस हैचबैक कार को अपडेट किया है और इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसी इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर अधिकतम 47,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें स्विफ्ट के सभी मैनुअल वेरिएंट 25,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं, जबकि AMT वेरिएंट पर अधिकतम 45,000 रुपये तक का लाभ मिलता है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर 90hp वाले 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स है। इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 5.9 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
इस महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 36,000 रुपये के लाभ दिये जा रहे हैं। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई K10 फेसलिफ्ट को 39,500 रुपये तक के छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ऑल्टो की कीमत 3.90 लाख रुपये से लेकर 5.50 लाख रुपये की रेंज तक है। हाल ही में कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 796cc इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति की सबसे पसंदीदा गाड़ी वैगनआर पर अक्टूबर महीने में जबरदस्त छूट मिल रही है। इसके पुराने 1.2 लीटर वेरिएंट पर 29,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं, जबकि नया 1.0 लीटर वेरिएंट 31,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है, जिसमें बढ़िया इंटीरियर और शहर के हिसाब से डायनामिक्स दिए गए हैं।