Page Loader
मारुति ऑल्टो K10 और S-प्रेसो को मिला नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा फायदा 
मारुति ने अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर की पेशकश की है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति ऑल्टो K10 और S-प्रेसो को मिला नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा फायदा 

Aug 20, 2024
04:01 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 और S-प्रेसो हैचबैक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम+ (ESP) की पेशकश की है। इसके साथ ही इन एंट्री-लेवल कारों की सुरक्षा अब पहले से और बेहतर हो गई है। इसके अलावा, ESP फीचर अब कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो में उपलब्ध होगा। यह सुरक्षा सुविधा तेज रफ्तार और आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान कार को स्थिर रखने में सहायक होती है। इसे मूल्य वृद्धि के बिना दोनों गाड़ियों में दिया गया है।

फायदा 

ऐसे काम करता है ESP

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम तेजी से ब्रेक लगाने पर गाड़ी को नियंत्रित कर फिसलने से बचाता है और उसे सड़क सही स्थिति में बनाए रखता है। ESP यूनिट कार की गति को मापने के लिए सेंसर की एक सीरीज का उपयोग करके ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल को एक साथ एकीकृत करती है। इससे मिले डेटा को कार के प्रक्षेप पथ की गणना और समायोजित करने के लिए ECU द्वारा परिवर्तित किया जाता है, जिससे गाड़ी की स्थिरता बढ़ती है।

सेफ्टी फीचर 

दोनों गाड़ियों में मिलती हैं ये सुरक्षा सुविधाएं 

मारुति सुजुकी S-प्रेसो और ऑल्टो K10 यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले से ही कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कॉलम और इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है। AMT से लैस वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है। ऑल्टो K10 और S-प्रेसो की शुरुआती कीमत पहले के समान क्रमश: 3.99 लाख रुपये और 4.26 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।