मारुति बना रही 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने वाला इंजन
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से ऑटो सेक्टर में फ्लैक्स ईंधन आधारित इंजन को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी बाजार में मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए अपनी कारों में इस तरह के बदलाव करने में सबसे आगे दिख रही है। मारुति E20 फ्लैक्स ईंधन इंजन के आलवा E85 ईंधन इंजन भी तैयार कर रही है।
क्या होता है फ्लैक्स ईंधन?
पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण कर फ्लैक्स ईंधन तैयार किया जाता है। E20 ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ 80 प्रतिशत पेट्रोल मिश्रित होता है। भारत में इसकी शुरुआत एक-दो प्रतिशत से हुई थी, लेकिन वर्तमान में इसकी मात्रा 10 प्रतिशत तक हो गई है। भविष्य में इस अनुपात को और बढ़ाए जाने की योजना है। खबर है कि अप्रैल, 2023 से देश के पेट्रोल पंपों पर 20 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल उपलब्ध हो सकता है।
क्या है E85 सक्षम इंजन?
सूत्रों के अनुसार मारुति सुजुकी ने E85 सक्षम इंजन पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बाजार में पेश किये जाने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दरअलसल, E85 इंजन वाहन के ईंधन में 85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत पेट्रोल का मिश्रण होता है। कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में E85 इंजन केवल BS4 मानकों के साथ उपलब्ध हैं। भारत पहला बाजार हो सकता है जहाँ से E85 BS6 इंजन की शुरुआत होगी।
अगले साल कंपनी लेकर आएगी E20 फलैक्स ईंधन वाला इंजन
रोहतक में रिसर्च और विकास यूनिट के मीडिया टूर में बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के CTO सीवी रमन ने कहा कि वह अगले साल अप्रैल तक E20 मानक इंजन बाजार में लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कंपनी एक E85 फ्लैक्स ईंधन इंजन भी तैयार कर रही है, जो BS6 मानकों के साथ होगा और 85 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ काम करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
सामान्य तौर पर माना जाता है कि E85 फ्लैक्स ईंधन में 85 प्रतिशत इथेनॉल होता है। हालांकि यह सही नहीं है, असल में E85 एक गैसोलीन मिश्रण है जिसमें 51 प्रतिशत से 83 प्रतिशत के बीच इथेनॉल का मिश्रण किया जाता है।