S-प्रेसो कार के 2023 वेरिएंट पर काम कर रही मारुति, ब्रेजा से प्रेरित होगा डिजाइन
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय अपनी लाइनअप में उपलब्ध S-प्रेसो कार को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार के 2023 वेरिएंट पर काम कर रही है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी। इस अपकमिंग कार का फ्रंट लुक काफी हद तक मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसा होगा। आइए 2023 मारुति सुजुकी S-प्रेसो के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई S-प्रेसो का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी S-प्रेसो को कॉम्पैक्ट बॉक्सी लुक के साथ देगी जिसमें विटारा ब्रेजा जैसी फ्रंट ग्रिल और बॉडी-कलर्ड ORVM के साथ-साथ दरवाजे के हैंडल भी दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट के साथ-साथ रियर बंपर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एक लंबा बोनट इसे कॉम्पैक्ट SUV जैसा लुक प्रदान करेगा। इसके अलावा वेरिएंट के आधार पर इसमें 13-इंच या 14-इंच स्टील पहिये भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है यह जानकारी
नई मारुति सुजुकी S-प्रेसो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 67bhp की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल कार के मौजूदा वेरिएंट में भी करती है। नई S-प्रेसो कार को CNG किट के साथ भी लाया जाएगा।
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
फीचर्स की बात करें तो इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पार्किंग कैमरा और एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मनोरंजन के लिए इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी शामिल किए जायेंगे। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार को आप 3.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। कार के 2023 वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही जारी की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस कार की सुरक्षा की जांच करने के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) ने S-प्रेसो का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है। इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कार को पांच में से 3-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए केवल 2-स्टार मिले हैं। इस तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी कार का प्रदर्शन किया अच्छा नहीं रहा ।