
मारुति सुजुकी की SUV ग्रैंड विटारा का नया टीजर, सामने आईं ये खास बातें
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पैसेंजर सेगमेंट की नंबर एक कार कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट में अपना दबदबा दिखाने को पूरी तैयारी के साथ उतर आई है।
मारुति हर महीने हजारों कार बेचती है। अब कंपनी का लक्ष्य इस सेगमेंट की भी टॉप कार निर्माता बनने का है।
इसके लिए कंपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV ब्रेजा के बाद अब 20 जुलाई को अपनी नई मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा पेश करेगी। आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी बातें।
ट्विटर पोस्ट
मारुति सुजुकी विटारा का टीजर
With a muscular design and bold front fascia, Grand Vitara is all set to own the roads with its dominating looks. Coming soon to NEXA.
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 13, 2022
Bookings Open: https://t.co/p853L6dYxD#GrandVitara #ANewBreedOfSUVs #NEXA #CreateInspire #BookingsOpen pic.twitter.com/Fmd7Rj7LDT
डिजाइन
नई S-क्रॉस के डिजाइन से मिलता-जुलता है विटारा का डिजाइन
मारुति ने हाल ही में इस SUV के लिए नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में कार की हेक्सागोनल ग्रिल, LED हेडलैंप और LED टेललाइट्स के साथ DRLs पर फोकस किया गया है।
ग्रैंड विटारा का बाहरी लुक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाली नई S-क्रॉस के डिजाइन पर आधारित लगता है। गौरतलब है कि भारत में नई विटारा के लिए मारुति S-क्रॉस की बिक्री बंद करने जा रही है।
फीचर्स
इन फीचर्स से होगी लैस नई ग्रैंड विटारा
नई ग्रैंड विटारा पूरी तरह से S-क्रॉस का ही नया वर्जन न लगे इस बात का मारुति ने ख्याल रखा है। इसके लिए कंपनी ने इस नई कार में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
इस SUV के कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले शामिल हैं।
ग्रैंड विटारा पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली पहली मारुति कार होगी।
इंजन
हाईराइडर की तर्ज पर हाईब्रिड इंजन के साथ आएगी विटारा
मारुति ग्रैंड विटारा दो ट्रिम्स ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में उपलब्ध होगी।
यह टोयोटा की हाईराइडर जैसा ही है जिसमें निओ ड्राइव और हाइब्रिड ट्रिम्स हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मारुति और टोयोटा दोनों ने वैश्विक साझेदारी के तहत इन कारों को मिलकर बनाया है।
इसके माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम में 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
कीमत
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में नई विटारा की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
ग्रैंड विटारा की फर्स्ट-इन-सेगमेंट विशेषताओं में से एक AWD (ऑल व्हील ड्राइव) विकल्प है जो हाइब्रिड वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे ऑलग्रिप (ALLGRIP) नाम दिया है।
टीजर में देखा जा सकता है कि कार पर इसकी बैजिंग भी मिलेगी।