मारुति ग्रैंड विटारा की कीमतें हुईं लीक, जानिये कितनी कीमत पर लॉन्च होगी यह SUV
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की नंबर एक कार कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाने को पूरी तैयारी के साथ उतर आई है। मारुति ने पिछले सप्ताह अपनी नई मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा की पेशकश की थी। इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके सभी वेरिएंट की कीमतें पहले ही लीक हो गई हैं।
किसने की हैं लीक इस कार की कीमतें?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा मारुति ग्रैंड विटारा की आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों को उजागर कर दिया गया है। हालांकि हम लीक हुई इन कीमतों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी। इसे पांच माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल और दो इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड) मॉडल में लॉन्च किया जाएगा।
यह होंगी इसके सभी मॉडल की कीमतें
रिपोर्ट के अनुसार, मारुति इस SUV को सितम्बर में कुल सात मॉडल्स में लॉन्च करेगी, जिनके मैन्युअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट अलग होंगे। इससे ग्राहक आसानी से अपना विकल्प चुन पाएंगे। इस SUV का बेस मॉडल सिग्मा 9.50 लाख रुपये, डेल्टा 11 लाख रुपये, जेटा 12 लाख रुपये, अल्फा 13.50 लाख और अल्फा AWD 15.50 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल जेटा प्लस और अल्फा प्लस की कीमत क्रमश: 17 और 18 लाख रुपये होगी।
टोयोटा हाईराइडर की तर्ज पर ही है विटारा का हाईब्रिड इंजन
मारुति ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड इंजन विकल्प टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर के समान ही है। हाईराइडर में निओ ड्राइव और हाइब्रिड ट्रिम्स हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मारुति और टोयोटा दोनों ने वैश्विक साझेदारी के तहत इन कारों को मिलकर बनाया है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम में 1.5 लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। यह 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
मारुति S-क्रॉस का स्थान लेगी यह SUV
ग्रैंड विटारा का बाहरी लुक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाली नई S-क्रॉस के डिजाइन पर आधारित लगता है। गौरतलब है कि भारत में नई विटारा के लिए मारुति S-क्रॉस की बिक्री बंद कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इसमें S-क्रॉस से कहीं अधिक बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इस SUV के कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में छह स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट आदि शामिल हैं।