मारुति की गाड़ियां खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, कंपनी ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लागत बढ़ने के चलते हम अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।
मारुति ने अपनी सभी गाड़ियों के दामों में 1.3 फीसदी इजाफा करने का फैसला लिया गया है। यह बढ़ोतरी गाड़ियों के एक्स-शोरूम कीमतों पर की गई है।
आइए, जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी मिली है।
जानकारी
पिछले एक साल में 10 प्रतिशत महंगी हुई है मारुति की गाड़ियां
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2021 से लेकर अब तक कंपनी ने पांच बार अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। इस दौरान कंपनी की गाड़ियां 10 प्रतिशत तक महंगी हुई है।
6 अप्रैल को कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट कास्ट में वृद्धि की गई है, जिससे वाहनों को तैयार करने में लागत ज्यादा हो रही है।
वजह
क्या है कीमतों में बढ़ोतरी की वजह?
मारुति ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने के पीछे की वजह बीते कुछ समय में स्टील, अल्यूमिनियम और पैलेडियम समेत अन्य जरूरी कॉम्पोनेंट्स की कीमतों में आई बढ़ोतरी को बताया है।
मारुति का कहना है कि उसने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कम से कम कीमत बढ़ाई है।
कंपनी के सेल्स और डीलर नेटवर्क पर नई प्राइस लिस्ट पहुंच चुकी है और इन्हें तत्काल प्रभाव से ही लागू किया जा रहा है।
जानकरी
महिंद्रा भी बढ़ा चुकी है अपने वाहनों के दाम
ऑटो सेक्टर में आई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण इस महीने कई कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
इस महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने भी अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि 14 अप्रैल से महिंद्रा की सभी कारों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों पर की गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इससे पहले जनवरी, 2022 में ये सभी कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं और इस तरह यह साल की दूसरी मूल्य-वृद्धि है। आने वाले समय में अगर कच्चे माल की कीमतों में कमी नहीं आई तो गाड़ियों के दाम फिर बढ़ सकते हैं।