नई मारुति सुजुकी बलेनो का SUV मॉडल हुआ स्पॉट, अगले साल उतरेगी बाजार में
मारुति सुजुकी देश में हर महीने लाखों कारों की बिक्री कर बाजार में पैसेंजर सेगमेंट की नंबर एक कंपनी बनी हुई है। अब मारुति की योजना SUV सेगमेंट में भी अपना दबदबा दिखाने की है, जिसके लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है। इस सेगमेंट में कंपनी हाल ही में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा और मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा लेकर आ चुकी है। अब कंपनी जल्द ही बलेनो का SUV मॉडल लेकर आने की तैयारी में है।
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट नई SUV
मारुति ने इस साल फरवरी में ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। आपको बता दें कि बिक्री के मामले में यह कार देश की टॉप पांच कारों में से एक है। कंपनी अब इस कार पर बेस्ड एक नई SUV लाने जा रही है, जिसे टेस्टिंग के दौरान रोहतक में स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे बलेनो क्रॉस नाम दिया गया है। मारुति ने आंतरिक रूप से इसे YTB कोडनेम दिया है।
क्या खास है इस कार के लुक में?
बलेनो क्रॉस का डिजाइन कुछ हद तक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई गई फ्यूचरो-E जैसा भी लगता है। हालांकि, यह अभी कवर के साथ देखी गई है, इसलिए इस बारे में कुछ निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। मारुति ने इसके लिए एक क्रॉसओवर कूपे बॉडीस्टाइल को चुना है, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया है कि इसके इंटीरियर स्पेस से समझौता न हो। इसकी रूफ लाइन फ्यूचरो की तरह पीछे की ओर झुकी हुई नहीं है, बल्कि बलेनो की तरह है।
कब होगी लॉन्च यह SUV?
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस SUV को अगले साल जनवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि उसके कुछ ही महीने बाद यह बाजार में लॉन्च हो जाएगी। अभी इसकी कीमत में बारे में कोई अंदाजा लगाना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा, लेकिन एक बात तय है कि इसकी कीमतें मारुति ग्रैंड विटारा से कम ही रखी जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति की इस साल लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट भी लंबी है, इनमें से कई बाजार में अब तक आ चुकी हैं और कई आने वाले दिनों में देखने को मिलने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टे्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति सितंबर में ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा करने से पहले अपनी नई ऑल्टो का फेसलिफ्ट मॉडल 18 अगस्त को ही लॉन्च कर सकती है।