महिंद्रा XUV700 का घटा वेटिंग पीरियड, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से अपनी SUVs का प्रोडक्शन बढ़ाने से इनके वेटिंग पीरियड में कमी देखी जा रही है।
महिंद्रा XUV700 की बढ़ती मांग के चलते इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा था लेकिन जून से इसके वेटिंग पीरियड में काफी कमी आ गई है।
मई में इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की डिलीवरी 6-13 महीने के बीच मिल रही थी, जो अब सभी वेरिएंट पर 2-4 महीने तक कम हो गई है।
प्रोडक्शन
कंपनी अगले साल से बढ़ाएगी प्रोडक्शन क्षमता
महिंद्रा ने इससे पहले बताया था कि महिंद्रा XUV700 की 78,000 यूनिट्स की डिलीवरी पेडिंग चल रही है।
इसी को देखते हुए कंपनी की 2024 से इसकी मौजूदा 60,000 यूनिट सालाना प्रोडक्शन क्षमता को 10,000 यूनिट और बढ़ाने की योजना है।
साथ ही कंपनी ने 2023 में किसी भी नए लॉन्च की योजना नहीं बनाई है, बल्कि उत्पादन बढ़ाने और XUV700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के बैक ऑर्डर को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।