27 अक्टूबर से शुरू होगी महिंद्रा XUV700 की डिलीवरी, अपडेटेड वर्जन की भी हो रही तैयारी
महिंद्रा की XUV700 की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के एक घंटे में इसकी 25,000 यूनिट्स बुक हो गई थी और महज दो हफ्तों में XUV700 ने 65,000 से भी ज्यादा बुकिंग दर्ज कर ली हैं। अब कंपनी 27 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। इसके अलावा SUV के एक अपडेटेड वर्जन के लॉन्च की खबरें भी आ रही हैं। आइए जानें पूरी खबर।
वेरिएंट्स के आधार पर शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा XUV700 की डिलीवरी इसके वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग शुरू होगी। इसके पहले बैच की डिलीवरी 27 अक्टूबर को होगी, जिसमें पेट्रोल बेस वेरिएंट को रखा गया है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट के पहले बैच की डिलीवरी नवंबर के आखरी सप्ताह से शुरू होगी। हालांकि, महिंद्रा ने अभी तक अपने ग्राहकों को डिलीवरी की तारीख का खुलासा नहीं किया है। बुकिंग कराये हुए ग्राहकों को 27 अक्टूबर से उनकी डिलीवरी टाइमलाइन के बारे में पता चल जाएगा।
डिलीवरी के लिए चुना गया है अलग तरीका
नई महिंद्रा XUV700 की डिलीवरी के लिए कंपनी ने सामान्य बुकिंग ऑर्डर पर डिलीवरी करने के बजाए एक अलग तरीका अपनाया है। इसके तहत अलग-अलग शहरों में हुई बुकिंग, डीलरों की संख्या, डीलर काउंटरों पर हुई बुकिंग और ऑनलाइन बुकिंग का अनुपात और वेरिएंटों के प्रोडक्शन के आधार पर ग्राहकों को डिलीवरी दी जाएगी। महिंद्रा ने इस एल्गोरिदम-आधारित प्रक्रिया को तैयार करने और लागू करने के लिए टॉप तीन ग्लोबल परामर्श कंपनियों में से एक के साथ पार्टनरशिप की है।
2022 तक आ सकता है अपडेटेड वर्जन
टीम BHP के अनुसार घरेलू UV निर्माता 2022 के अंत में XUV700 के एक अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। नए अपडेट्स के रूप में SUV में ऑटो-डिमिंग ORVM, पावर-ऑपरेटेड टेलगेट, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। गौरतलब है कि रिपोर्ट में डिजाइन में किसी भी बदलाव का उल्लेख नहीं किया गया है, मतलब अपडेटेड वर्जन का लुक मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगा। इसका पावरट्रेन भी पहले की तरह ही रहेगा।
क्या होगी कीमत?
इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई अंदाज नहीं लगाया जा सकता। मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अपडेटेड वर्जन इससे कुछ अधिक कीमत पर लॉन्च होगा।