टाटा नेक्सन.ev फेसलिफ्ट बनाम महिंद्रा XUV400: तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सन.ev फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। यह देश में उपलब्ध टाटा नेक्सन EV का दूसरे जनरेशन का मॉडल है। कंपनी इसे 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
महिंद्रा XUV400 को इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके फ्रंट एयर डैम को कवर कर X डिजाइन एलिमेंट्स और बीच में कंपनी का नया लोगो दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन.ev का लुक कंपनी की कर्व SUV के समान है। बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए कंपनी ने इसे नया बंपर और मस्कुलर हुड से अपडेट किया है। सामने की तरफ इस इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल दी गई है।
टाटा नेक्सन.ev में है पावरफुल बैटरी पैक
XUV400 को 39.5kW बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है। यह सेटअप 150bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टाटा नेक्सन.ev इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन को अपडेट किया गया है। इसमें 40.5kWh की बैटरी के साथ दूसरे जनरेशन का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। यह कार 128.7bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों गाड़ियों में फास्ट चार्जिंग तकनीक है।
कौन-सी गाड़ी देगी बेहतर रेंज?
महिंद्रा XUV400 SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन.ev इलेक्ट्रिक कार 8.9 सेकंड में करीब 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल चार्ज होने पर यह कार 465 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सन.ev में सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एड्रेनॉक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा XUV400 में 60 से भी अधिक कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा XUV400 में 378-लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। टाटा नेक्सन EV केवल 350-लीटर बूटस्पेस के साथ आती है। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
नई नेक्सन.ev की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 14 सितंबर को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कंपनी 9 सितंबर से इसकी बुकिंग शुरू करेगी। देश में इसे 16 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये के बीच है। XUV400 एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन बेहतर लुक और पावरफुल पावरट्रेन के कारण हमारा वोट नई नेक्सन.ev को जाता है।