महिंद्रा XUV400 का EL वेरिएंट पहले से हुआ ज्यादा सुरक्षित, जानिए क्या किया बदलाव
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV400 अब पहले से ज्यादा सुरक्षित बन गई है। कंपनी ने SUV के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट में कई नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। महिंद्रा XUV400 का EL वेरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस हो गया है। इसके अलावा, गाड़ी में क्रूज कंट्रोल और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रिव्यू मिरर जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
ऑडियो सिस्टम को किया अपग्रेड
महिंद्रा XUV400 में फॉग लैंप और एक बूट लैंप की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके साथ ही ऑडियो सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो मिलता है। यह गाड़ी 2 वेरिएंट- EC और EL में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
XUV400 सिंगल चार्ज में देती है 456 किलोमीटर तक की रेंज
XUV400 इलेक्ट्रिक कार 148bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसके EC वेरिएंट में 34.5kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो 375 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि EL वेरिएंट 39.4kWh की बैटरी के साथ 456 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसके EC वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है, जबकि EL वेरिएंट को 19.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।