टीजर में दिखी नई महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले सप्ताह ही अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी की पांच नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं, जिन्हे आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच कंपनी ने अपनी XUV300 फेसलिफ्ट का टीजर जारी कर दिया है, जिससे कार के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई हैं। तो आइये जानते हैं इस में क्या कुछ मिलने वाला है।
18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी कार
डिजाइन की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट में नया बोनट, कंपनी का नया लोगो, एक क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट्स और DRLs के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड एंटेना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,600mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
जानकारी के लिए बता दें कि 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 स्पोर्ट एडिशन को एक पावरफुल 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ शोकेस किया गया था। वहीं, 2022 महिंद्रा XUV300 को मौजूदा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया गया है, जो 108PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल का भी विकल्प मिलता है, जो 115PS की पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट के केबिन में कई बदलाव किए गए हैं। इस वजह से यह पहले से भी अधिक प्रीमियम दिखती है। वर्तमान में इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। इसमें सात एयरबैग, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर दिए गए हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई XUV300 की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा। वर्तमान में इसकी कीमत 8.41 लाख से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि XUV300 भारत में पहली बार फरवरी 2019 में लॉन्च की गई थी, तब से यहां इसका कोई फेसलिफ्ट मॉडल नहीं आया है। यह कार ग्लोबल NCAP द्वारा प्रमाणित महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे क्रैश टेस्ट में 17 में से 16.42 अंकों के साथ 5 स्टार मिले हैं। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने अपनी XUV300 को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया था।