महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट हुई महंगी, 43,000 रुपये तक बढ़े दाम
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV300 टर्बोस्पोर्ट की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने SUV के W8(O) वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 43,000 की वृद्धि की है। इसी ट्रिम का डुअल-टोन वेरिएंट पहले से 40,400 रुपये महंगा हो गया है। W6 और W8 वेरिएंट क्रमश: 36,400 रुपये और 37,300 रुपये महंगे हुए हैं। बता दें, कार निर्माता ने मार्च में महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट को BS6 फेज-2 के हिसाब से अपडेट करते हुए लॉन्च किया था।
XUV300 टर्बोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत हुई 10.71 लाख रुपये
XUV300 टर्बोस्पोर्ट में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 128bhp की पावर और 230Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। ओवर-बूस्ट फंक्शन के साथ यह 250Nm का टाॅर्क देता है। अब इसके W6, W8 और W8 डुअल टोन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 10.71 लाख, 12.02 लाख और 12.14 लाख रुपये हो गई है। इसी प्रकार, W8(O) की कीमत 13.18 लाख और W8(O) डुअल टोन की 13.30 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) पर पहुंच गई है।