महिंद्रा XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XEV 9e को आज (26 नवंबर) लॉन्च कर दिया है। यह महिंद्रा XUV700 SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन है। नई महिंद्रा XEV 9e INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसकी लंबाई 4,789mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 207mm है। इसे ढलान वाली छत के साथ कूपे लुक दिया है। इसमें गहनों जैसी हेडलाइट्स, चमकते लोगो, चौड़ी शोल्डर लाइंस और एंड-टू-एंड टेल लैंप के साथ नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है।
इन सुविधाओं से लैस यह गाड़ी
इंटीरियर की बात करें तो XEV 9e में एक पैनोरमिक सनरूफ, नई सीट्स और अपहोल्स्ट्री और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर 3-स्क्रीन सेटअप दिया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ यात्रियों के लिए अलग स्क्रीन दी गई हैं। लेटेस्ट कार नए गियर लीवर, ड्राइव मोड, रोटरी डायल, डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है। इसमें 150-लीटर फ्रंट स्टोरेज और बूट स्पेस 663-लीटर है।
सुरक्षा के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
महिंद्रा XEV 9e में सुरक्षा के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2 प्लस तकनीक की पेशकश की गई है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 6 एयबरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), ऑटो पार्क फंक्शन की सुविधा दी गई है। यह गाड़ी माया आर्टिफिशियल इटेलिजेंस (AI) तकनीक के साथ आती है, जो वॉयस आधारित कई फंक्शन को कंट्रोल करती है। इसके अलावा वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, 65W USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, शेड्यूल चार्जिंग फंक्शन भी उपलब्ध है।
इतनी रेंज देगी इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार को 59kWh और 79kWh बैटरी के साथ उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी। इसे 175kW फास्ट चार्जर से महज 20 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकेंड लेती है। इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दी है। अभी इसका 59kWh बैटरी पैक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।