महिंद्रा BE 6e इलेक्ट्रिक कूपे-SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी BE 6e इलेक्ट्रिक कूपे-SUV को आज (26 नवंबर) लॉन्च कर दिया है। इसकी डिलीवरी फरवरी के अंत में शुरू होगी। यह महिंद्रा BE.05 कॉन्सेप्ट पर आधारित 5-सीटर कूपे-SUV है। नई महिंद्रा BE 6e को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कंपनी का समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म है, जो एक हल्का, फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म है। इस गाड़ी की लंबाई 4,371 mm और संपूर्ण ग्राउंड क्लीयरेंस 207mm और बैटरी ग्राउंड क्लीयरेंस 218mm है।
ऐसा है गाड़ी का लुक
डिजाइन की बात करें तो BE 6e में शार्प एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक लुक मिलता है। इसमें महिंद्रा XUV 3XO से प्रेरित लाइट सिस्टम में हेडलैंप और C-आकार के LED DRLs मिलते हैं। गाड़ी के फ्रंट में BE लोगो, किनारों पर बोल्ड कैरेक्टर लाइंस, फ्लोटिंग फ्रंट स्पॉइलर, ग्लॉस ब्लैक शेड में फ्लोटिंग क्लैडिंग और 20-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी हैं। इसमें 45-लीटर फ्रंक स्पेस और 455-लीटर बूट स्पेस है।
इन सुविधाओं से लैस है BE 6e
इंटीरियर की बात करें तो BE 6e में फाइटर जेट से प्रेरित ड्राइवर-केंद्रित केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया है, जिसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन शामिल है। इसमें चमकदार BE लोगो के साथ चौकोर ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हैप्टिक बटन और डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 6-एयरबैग, ADAS लेवल-2 प्लस जैसी सुविधाएं हैं।
ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन और बैटरी
इस इलेक्ट्रिक कार को 59kWh और 79kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ उतारा गया है, जो 450 से 500 किलोमीटर के बीच रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसे 175kW फास्ट चार्जर से महज 20 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 6.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी पेश कर रही है। इसके 59kWh वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।