महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और टोयोटा फॉर्च्यूनर में से कौन सी D-सेगमेंट SUV है ज्यादा दमदार?
हाल के वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल ग्राहकों की रुचि SUVs की तरफ अधिक बढ़ी है। आज वाहनों की बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी इन्हीं की है। ऐसे में अगर हम दमदार और बड़ी SUVs की बात करते हैं तो टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो का नाम सबसे पहले आता है। महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N को फॉर्च्यूनर वाले D-सेगमेंट में उतार कर इनकी प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है। इसलिये इनकी तुलना करना तो लाजिमी हो जाता है।
दोनों में किस SUV का कद है बड़ा?
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के साइज की बात की जाए तो यह 4662mm लंबी, 1917mm चौड़ी और 1857mm ऊंची है। इसमें 2750mm का व्हील बेस दिया गया है। वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4795mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1835mm है और इसका व्हील बेस 2745mm का है। इनसे पता चलता है कि फॉर्च्यूनर की लंबाई अधिक है, लेकिन स्कॉर्पियो-N इससे चौड़ाई में 62mm और ऊंचाई में 22mm अधिक है।
ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस की जानकारी
स्कॉर्पियो-N में 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। वहीं फॉर्च्यूनर में 225mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। फॉर्च्यूनर लेजेंडर में भी यह समान ही है। इसके अलावा फॉर्च्यूनर में 296 लीटर का बूट स्पेस है, लेकिन स्कॉर्पियो-N के बूट स्पेस के आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
इन SUVs में मौजूद हैं ये इंजन विकल्प
स्कॉर्पियो-N में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला, 2.0 लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दूसरा, 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन है, जो हायर वेरिएंट में 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है। फॉर्च्यूनर में एक 163bhp की पॉवर वाला 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन है और दूसरा, 200bhp की पावर वाला 2.8 लीटर का डीजल इंजन है। हालांकि लेजेंडर सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है।
क्या है अंतर इनके लग्जरी इंटीरियर में?
केबिन फीचर्स की बात करें तो दोनों ही SUVs को लग्जरी बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन स्कॉर्पियो-N में इलेक्ट्रिक सनरूफ, कैप्टन सीट, यूजर प्रोफाइल, एलेक्सा वॉयस असिस्ट जैसे कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो फॉर्च्यूनर में देखने को नहीं मिलते हैं। दोनों ही कारों में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, लेकिन स्कॉर्पियो-N के टॉप वेरिएंट्स में यह सोनी के 12 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम के साथ मिलता है।
क्या है दोनों लग्जरी और दमदार SUVs की कीमतें?
कीमत की बात करें तो फॉर्च्यूनर के बेस पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 32.40 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट डीजल 4x4 की शुरुआती कीमत 40.83 लाख रुपये है। वहीं स्कॉर्पियो-N के बेस वेरिएंट (पेट्रोल-मैन्युअल) की कीमत 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत अभी 18.99 लाख रुपये रखी गई है। 21 जुलाई को कंपनी इसके AWD वेरिएंट की कीमतें उजागर करेगी।