महिंद्रा स्कॉर्पियो N के इन फीचर्स के आगे 48 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर भी फीकी
महिंद्रा 27 जून को अपनी नई स्कॉर्पियो N लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा की इस SUV का इंतजार ग्राहक बड़ी बेसब्री से कर रहे है। इस कार के लुक और कुछ फीचर्स से जुड़ी जानकारी लॉन्च से पहले ही टीजर के जरिये दी जा चुकी है। इनसे पता चलता है कि इसमें कई ऐसे अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे, जो टोयोटा की 48 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर में भी नहीं हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
इलेक्ट्रिक सनरूफ
भारतीय बाजार में सनरूफ वाली गाड़ियां बहुत मांग में रहती हैं। इसलिए महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो N को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ला रही है। वहीं दूसरी ओर टोयोटा अपनी लग्जरी SUV फॉर्च्यूनर के टॉप वेरिएंट में भी सनरूफ जैसा फीचर उपलब्ध नहीं कराती है। गौरतलब है कि स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में भी सनरूफ का विकल्प नहीं मिलता है, लेकिन इसकी कीमत फॉर्च्यूनर के किसी भी वेरिएंट से बहुत कम है।
कैप्टन सीट
दूसरी पंक्ति में मिलने वाली कैप्टन सीटें यात्रियों को आरामदायक सफर का मजा देती हैं। इनसे बीच में बैठे यात्रियों को अच्छा स्पेस और अलग आर्मरेस्ट मिलता है। नई स्कॉर्पियो N में साधारण तीन सीटों के विकल्प के साथ कैप्टन सीट का विकल्प भी मिलने जा रहा है, लेकिन टोयोटा ने लग्जरी SUVs वाले इस फीचर को भी फॉर्च्यूनर से दूर रखा है। कभी लग्जरी की पहचान रहने वाली कैप्टन सीटें आजकल सस्ती MPVs भी मिलने लगी हैं।
ड्राइवर अलर्ट
यह एक बहुत महत्वपूर्ण फीचर है जो आजकल कई प्रीमियम गाड़ियों के टॉप मॉडल में मिलता है। यह ड्राइवर की हलचल से उसे नींद आने या थकान होने का पता लगाता है और एक अलार्म के माध्यम से चेतावनी देता है। इससे गाड़ी ड्राइव के दौरान ड्राइवर की झपकी लगने से होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है। सामान्य तौर पर यह ADAS से जुड़ा ही एक फीचर है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर में उपलब्ध नहीं है।
यूजर प्रोफाइल
महिंद्रा की कनेक्टेड कार तकनीक एड्रेनॉक्स जैसा भी कोई फीचर फॉर्च्यूनर में मौजूद नहीं है। नई स्कॉर्पियो N में यह एड्रेनॉक्स तकनीक और भी एडवांस होगी, इससे कार चलाने वाले सभी यूजर इस कार में अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे, जिसमें उनकी पसंद से सीटों की सेटिंग और म्यूजिक के साथ कई चीजें सेव होंगी। इससे बार-बार हर यूजर को अपने हिसाब से सेटिंग नहीं करनी पड़ेंगी और सिर्फ एक क्लिक पर वह आपके सेव किए हुए तरीके पर हो जाएंगी।