महिंद्रा ने बढ़ाई अपनी इन दो गाड़ियों की वारंटी, अब सात साल तक मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए बोलेरो पावर प्लस और स्कॉर्पियो जैसी SUV गाड़ियों पर वारंटी को बढ़ा दिया है।
ग्राहकों को खुश करने के लिए स्टैंडर्ड वारंटी के तहत इन SUV गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक खराबी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है।
इस तरह इन दोनो SUV में अब कुल सात साल की वारंटी मिलेगी।
जानकारी
किसको मिलेगा इससे फायदा?
महिंद्रा ने 'शील्ड' प्रोग्राम के तहत बोलेरो और स्कॉर्पियो की वारंटी दो साल बढ़ा दी है, जबकि स्टैंडर्ड वारंटी के तहत इन SUV गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक खराबी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है।
इस तरह बोलेरो पावर प्लस पर ग्राहकों को सात साल या 1,50,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी। वहीं स्कॉर्पियो पर ग्राहकों को सात साल या 1,70,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी।
बेनेफिट
इन फीचर्स को किया जा रहा कवर
कवरेज अप्रूवल और क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने के लिए महिंद्रा ने शील्ड वारंटी प्रोग्राम को लॉन्च किया है।
इस प्रोग्राम से ग्राहकों को मैकेनिकल या इलेक्ट्रिक फेलियर के साथ इंजन के पुर्जे, ट्रांसमिशन सिस्टम, कूलिंग सिस्टम, स्टीयरिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम, सस्पेंशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर कवरेज मिलता है।
शील्ड वारंटी ओनरशिप ट्रांसफर के मामले में काफी फ्लेक्सिबल है, साथ ही यह हाई रिसेल वेल्यू, सुविधाजनक एकमुश्त भुगतान या EMI भुगतान के विकल्प भी देती है।
जानकारी
पिछले महीने स्कॉर्पियो के बढ़े हैं दाम
बढ़ती उत्पादन लागत और मंहगे कच्चे माल की कीमतों के चलते महिंद्रा ने जुलाई में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया था।
इसमें महिंद्रा की XUV300, स्कॉर्पियो, मराजो और थार समेत सभी गाड़ियों के दामों में वृद्धि हुई थी।
इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महिंद्रा थार की हुई थी, जो नई कीमत के साथ 92,000 रुपये तक बढ़ी थी। वहीं, स्कॉर्पियो की कीमत में 37,395 रुपये की वृद्धि की गई थी।
न्यू लॉन्च
जल्द आ रही महिंद्रा की नई SUV
महिंद्रा इस सेगमेंट में अपनी नई XUV700 की लॉन्चिंग जल्द करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, XUV700 के लॉन्च की तारीख 15 अगस्त 2021 रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पिछले साल महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी न्यू जनरेशन थार को पेश किया था और 2 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिंग हुई थी।
यह समय थार के लिए काफी सफल रहा था, इसलिए इस साल कंपनी इस लॉन्चिंग डेट को फिर से दोहरा सकती है।