महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक हुई लॉन्च, पिछले मॉडल की तुलना में कम हुई कीमत
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले महीने स्कॉर्पियो को एक नये लग्जरी अवतार में स्कॉर्पियो-N के नाम से उतारा था। तभी से इसके पिछले मॉडल को लेकर सवाल सामने आ रहे थे कि इसे कब और कितनी कीमत पर फिर से लॉन्च किया जाएगा?
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा ने इन सवालों को विराम देते हुए स्कॉर्पियो क्लासिक को नई कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया है।
अब ग्राहकों के सामने इस कार के दो नये मॉडल्स होंगे।
वेरिएंट्स
दो वेरिएंट में उपलब्ध हुई स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा की यह दमदार SUV देश में पहली बार साल 2002 में लॉन्च हुई थी। तभी से कंपनी के लिए भारत में यह सबसे सफल कार साबित हुई है।
स्कॉर्पियो क्लासिक बाजार में दो नये वेरिएंट S और S11 के साथ बिक्री के लिये उपलब्ध रहेगी।
पहली नजर में इसकी ओर ध्यान खींचने के लिये महिंद्रा ने इसमें नई स्कॉर्पियो-N वाली फ्रंट ग्रिल के साथ कंपनी का नया लोगो दिया है, जिससे इसे बिल्कुल नया लुक मिलता है।
इंजन
क्लासिक को मिला नया एल्युमिनियम डिजाइन इंजन
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में पूरी तरह से एल्युमिनियम डिजाइन सेकंड जनरेशन 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन मिलता है।
कंपनी का कहना है कि यह इंजन एल्युमिनियम से बना होने की वजह से अब 55 किलोग्राम हल्का है और पुरानी स्कॉर्पियो की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है।
पहले यह इंजन लोअर ट्रिम्स में 120bhp की पावर बनाता था, जो अब स्कॉर्पियो क्लासिक में 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क बनाएगा। इसमें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
केबिन
क्लासिक में जारी रहेगी सात सीटों वाली व्यवस्था?
स्कॉर्पियो क्लासिक में दो तरह की सी्ट व्यस्था का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। एक, स्कॉर्पेयो-N की तरह दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट और पीछे तीन यात्रियों वाली फ्रंट फेसिंग सीट।
दूसरे विकल्प में पुराने मॉडल के समान ही स्कॉर्पियो की सिग्नेचर सात सीट वाली व्यवस्था (तीसरी पंक्ति में दो साइड सीट) देखने को मिलती है।
गौरतलब है कि महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N की सेफ्टी रेटिंग बढ़ाने के लिए तीसरी पंक्ति में फ्रंट फेसिंग सीट दी हैं।
कीमत
किस कीमत पर हुई स्कॉर्पियो क्लासिक की लॉन्चिंग?
स्कॉर्पियो क्लासिक अब पांच अलग-अलग रंग विकल्प पर्ल व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज, डी'सैट सिल्वर और गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध है।
महिंद्रा ने स्पेक्स के मामले में स्कॉर्पियो क्लासिक को बिग-डैडी स्कॉर्पियो-N से नीचे रखा है और इसकी कीमतें भी पहले की तुलना में कम हुई हैं।
क्लासिक के S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रूपये है और S11 की 15.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के अनुसार, इन शुरुआती कीमतों में जल्द इजाफा कर दिया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी पांच इलेक्ट्रिक कारों की रेंज से पर्दा उठा दिया है। ये पांचों इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी के नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इसके तहत XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 पेश किए हैं।