अब बिना खरीदे चलाएं महिंद्रा की गाड़ियां, कंपनी ने शुरू किया सब्सक्रिप्शन प्लान
क्या है खबर?
अगर आप बिना अधिक पैसे खर्च किए महिंद्रा की कोई नई कार लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
अन्य कंपनियों की तरह महिंद्रा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है।
इस प्लान के तहत ग्राहक कंपनी की कुछ गाड़ियों को बिना डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस या दूसरे चार्जेस दिए हर महीने के लिए सिर्फ किराया देकर घर ला सकते हैं।
आइये इस बारे में जानते हैं।
साझेदारी
इस कंपनी के साथ हुई है साझेदारी
ग्राहकों तक सब्सक्रिप्शन के माध्यम से गाड़ियां पहुंचाने के लिए महिंद्रा मोटर्स ने वाहन लीजिंग प्लेटफॉर्म क्विकलिज (Qyicklyz) के साथ साझेदारी की है।
इसके जरिए आप महिंद्रा XUV 700 या नई थार SUV लंबे वेटिंग पीरियड से बच सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म देश के आठ शहरों- मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं, ग्राहकों के पास वाहन को वापस खरीदने या नए मॉडल में अपग्रेड करने का भी विकल्प होगा।
जानकारी
कैसे काम करता है सब्सक्रिप्शन प्लान?
इस प्लान को लेने के लिए ग्राहक को पहले से तय की गई अवधि के लिए वापस हो सकने वाली सिक्योरिटी राशि और साथ ही एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देने होंगे।
इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को गाड़ी की मरम्मत, RTO चार्ज, रजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स आदि के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा। उसे सिर्फ मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
किराया
गाड़ियों क लिए देना होगा इतना किराया
वाहनों का मासिक किराया 21,000 रुपये प्रति माह से शुरू होगा, जिसमें ग्राहकों को बीमा, रखरखाव और सड़क के किनारे सहायता जैसी सुविधाएं शामिल है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवा का लाभ उठाने वाले ग्राहक के पास 24 महीने से 60 महीने के बीच कार्यकाल का विकल्प होगा और साथ ही सालाना 10,000 किलोमीटर से शुरू होने वाले वार्षिक किलोमीटर विकल्पों का चयन करने की भी सुविधा होगी।
बयान
महिंद्रा के कार्यकारी अधिकारी ने दिया यह बयान
महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय नाकरा ने कहा, "'पे पर यूज' मॉडल को विशेष रूप से ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। हमारे बिक्री चैनलों के माध्यम से ग्राहकों को लीजिंग विकल्प प्रदान करने से ग्राहकों को लचीलापन और पारदर्शिता मिलेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "क्विकलिज हमें भारत के बढ़ते कार लीजिंग बाजार को लक्षित करने और क्षमता का लाभ उठाने में मदद करेगा, जिससे हमारे उपभोक्ता पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस जानकारी
निसान भी लॉन्च कर चुकी है सब्सक्रिप्शन प्लान
पिछले साल निसान इंडिया ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए निसान इंटेलिजेंट ओनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया था। प्लान में निसान मैग्नाइट, निसान किक्स और डैटसन की तरफ से रेडमी-गो शामिल है।
पहले इसे दिल्ली NCR, हैदराबाद और चेन्नई में लॉन्च किया गया है। बाद में इसे बेंगलुरु, पुणे और मुंबई जैसे अन्य शहरों में शुरू किया जायेगा। इसके लिए ग्राहकों को सदस्यता योजना की शुरुआत में मामूली रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा।