थार के 5-डोर और स्पेशल एडिशन मॉडल पर काम कर रही महिंद्रा, अगले साल होंगे लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग SUV महिंद्रा थार के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस कार को नए स्पेशल एडिशन और 5-डोर वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा जल्द ही इनकी टेस्टिंग भी शुरू करेगी। कंपनी इन दोनों गाड़ियों में कई बदलाव करेगी। हालांकि, इन्हें मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन के साथ लाया जाएगा।
अगले साल लॉन्च होंगे दोनों मॉडल
महिंद्रा थार के 3-डोर वर्जन को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी थार के 5-डोर वर्जन और स्पेशल एडिशन की तैयारी में लग गई है। भारत में इनके लॉन्च होने में अभी वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि दोनों मॉडल 2022-23 के बीच भारत में लाए जाएंगे। बता दें कि थार के ये दोनों वेरिएंट्स कंपनी की 2022 से 2026 तक लांच की जाने वाली नौ नई गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
अपकमिंग मॉडल के बारे में मिली है ये जानकारी
अपकमिंग मॉडल्स मौजूदा थार से अपडेटेड होंगे और इस वजह से ये उम्मीद की जा रही है कि इनकी ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी में भी बढ़ोतरी होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले 5-डोर वेरिएंट थार में 15 प्रतिशत लंबा व्हीलबेस और रीडिजाइन्ड बॉडी शामिल किया जा सकता है। साथ ही दूसरी पंक्ति में सीटें होने से यह काफी बड़ी हो जाएगी। वहीं, स्पेशल एडिशन थार के केबिन को अपडेट किया जाएगा और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा थार की तरह ही इनमें भी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जो 150bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इनमें में एक 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 130bhp की पावर और 300Nm के पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। इसे और पावरफुल बनाने के लिए इंजन 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं।
क्या होगी इनकी कीमत?
फिलहाल इनकी कीमत बाता पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मौजूदा मॉडल की कीमत 13.53 लाख से 16.02 लाख रुपये के बीच है। इसलिए माना जा सकता है कि दोनों नए वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की 1.47 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है और इस वजह से कंपनी के मॉडलों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ही यह जानकारी कंपनी ने दी थी। कंपनी की मानें तो पार्ट्स की कमी के कारण चार मॉडलों थार, बोलेरो, XUV300 और X700 की डिलीवरी में देरी हो रही है। वहीं, इसी वजह से मारुति की 3.47 लाख गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है।