Page Loader
जनवरी में महिंद्रा दे रही आकर्षक छूट, मिल सकता 81,500 रुपये तक का लाभ
महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही शानदार छूट

जनवरी में महिंद्रा दे रही आकर्षक छूट, मिल सकता 81,500 रुपये तक का लाभ

Jan 09, 2022
11:10 am

क्या है खबर?

नए साल की शुरुआत में महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को छूट देकर की है। इसमें महिंद्रा अल्टुरस से लेकर XUV300 तक में 81,500 तक का अधिकतम लाभ मिल रहा है। इन लाभों को नकद छूट, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट के रूप में लिया जा सकता है। गौरतलब है कि इस छूट का लाभ आप 31 जनवरी तक ही उठा पाएंगे और ये शहरों और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

कार #1

महिंद्रा अल्टुरस

जनवरी महीने में महिंद्रा अल्टुरस में सबसे ज्यादा 81,500 रुपये का लाभ मिल रहा है। इसमें 11,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। 2.2 लीटर डीजल इंजन वाली यह कार 178.5hp का पावर और 420Nm टार्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी कीमत 28.77 लाख से 31.77 लाख रुपये के बीच है। सात-सीटर वाली यह SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कार #2

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा अपने दमदार मॉडल SUV स्कार्पियो पर कुल 29,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। स्कार्पियो पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। अपनी दमदार परफॉरमेंस की वजह से यह कार लोगों के दिलों पर राज करती है। इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 12.59 लाख रुपये है। जल्द ही कंपनी इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है।

कार #3

महिंद्रा मिराजो

महिंद्रा अपने मराजो मॉडल पर कुल 40,200 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 20,000 रुपये तक की नगद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है। मिराजो 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे 6-स्पीड मैन्युअल के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 122PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा मिराजो में एक इको मोड भी है।

कार #4

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 पर 30,002 रुपये तक कैश डिस्काउंट है, वहीं 25,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह XUV300 में कुल 69,002 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है। XUV300 की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये हैं जो 13.33 लाख रुपये की रेंज तक जाती है।