जनवरी में महंगी हुई महिंद्रा और जीप की कारें, जानिए नई कीमत

SUV गाड़ियों के लिए चर्चित महिंद्रा और जीप ने अपने कुछ मॉडलों के दाम जनवरी में बढ़ा दिए हैं। एक तरफ जहां महिंद्रा की KUV100, बोलेरो, थार और स्कॉर्पियो सहित कई अन्य गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं, जीप ने रैंगलर मॉडल के दाम बढ़ाए हैं। नई कीमतें 1 जनवरी, 2022 से लागू हो गई हैं और ट्रिम और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। तो चलिए इस बढ़ोतरी के बारे में जानते हैं।
जीप ने अपने रैंगलर मॉडल की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें कुल 1.25 लाख रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रैंगलर की कीमतों को पिछले साल अक्टूबर में बढ़ाया गया था और इस बार यह दूसरी बढ़ोतरी है। उस समय भी रैंगलर की कीमत में 1.25 लाख का इजाफा हुआ था। भारत में रैंगलर के दो वेरिएंट्स- अनलिमिटेड और रूबिकॉन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो में अधिकतम 53,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका टॉप वेरिएंट S11 53,000 रुपये से, जबकि बेस वेरिएंट S3 41,000 रुपये से महंगा हो गया है। इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉक्सी लुक के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
महिंद्रा थार के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन की कीमतों में इजाफा हुआ है। जहां इसके पेट्रोल वर्जन की कीमतों में अधिकतम 44,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल वर्जन अधिकतम 45,000 रुपये से बढ़ गए हैं। दोनों वर्जन के टॉप मॉडल LX AT हार्ड टॉप की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि थार में दो इंजनों का विकल्प मिलता है। पहला 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा 2.2 लीटर का डीजल इंजन।
महिंद्रा की बोलेरो नियो के टॉप वेरिएंट N10 (O) लिए अब आपको अतिरिक्त 34,000 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, बेस वेरिएंट के लिए अतिरिक्त 23,000 रुपये देने होंगे। बोलेरो के निओ वर्जन SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कार में एक शानदार 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।
महिंद्रा बोलेरो का B6 मॉडल 34,000 रुपये से महंगा हो गया है। दूसरी तरफ इसका टॉप वेरिएंट 30,000 रुपये से महंगा हुआ है। आपको बता दें कि साल की शुरुआत में अपनी बोलेरो SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। 2022 महिंद्रा बोलेरो में एक नई ग्रिल, नए डिजाइन फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, नए फॉग लैंप हाउसिंग और हलोजन हेडलैम्प के साथ नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दिए जाएंगे।
महिंद्रा KUV100 NXT के सभी वेरिएंट पर 7,000 रुपये का इजाफा हुआ है। महिंद्रा KUV100 NXT को स्पोर्ट लुक दिया गया है, जिसमें थोड़ी ढलान वाली रूफलाइन, क्रोम फिनिश ग्रिल, मस्कुलर बोनट, सिल्वर वाली स्किड प्लेट के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल दिया गया है।