अमेरिकी कंपनी लिंकन ने पेश की नई कॉन्सेप्ट कार, दिखने में स्पेसशिप से कम नहीं
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर का लग्जरी कार ब्रांड लिंकन अपनी कारों के शानदार लुक्स के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। लिंकन ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर L100 कॉन्सेप्ट कार पेश की है। यह लग्जरी फ्यूचरिस्टिक कार ऐरो-कट डिजाइन स्टाइल और इंटीरियर में उन्नत तकनीक के साथ तैयार की गई है। लिंकन L100 कॉन्सेप्ट कार को पेबल बीच कॉन्कोर्स डी'एलिगेंस में प्रदर्शित किया जाएगा।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
लिंकन के द्वारा साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस कार के माध्यम से अपनी पहली लग्जरी कार 1922 मॉडल L को श्रद्धांजलि देना चाहती है। L100 कार का एक्टीरियर डिजाइन एक अंतरिक्ष यान जैसा दिखता है। यह एक लो फ्लोर कार है, जिसे देखने में लगता है कि इसकी बॉडी जमीन से सटी हुई है। इसमें कांच की छत और पीछे की तरफ खुलने वाले दरवाजे दिए गए हैं, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं।
लोगों को महसूस कर सकेगी यह कार
L100 कॉन्सेप्ट कार के इंटीरियर में कई लाइट सेंसर और मोशन सेंसर दिए गए है, जिनसे कार केबिन के अंदर मूवमेंट से किसी व्यक्ति की उपस्थिति का पता लगा कर खुद ब खुद से ऑन हो जाएगी। हालांकि यह तकनीक बहुत ही एडवांस होगी, जो कार की बैटरी लाइफ भी बढ़ाने में मदद करेगी। कार में अंदर बैठते ही एम्बिएंट लाइट, डिजिटल फ्लोर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम और GPS सेंसर आदि सक्रिय हो जाएंगे। इनसे यूजर को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
कंपनी के इतिहास में साबित होगी एक नया अध्याय- फालोटिको
लिंकन की कॉन्सेप्ट कार L100 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम और कनेक्टिविटी के साथ एक ऑटोमैटिक कार है। कंपनी के अनुसार इस कार में नेक्स-जेन बैटरी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो उच्च ऊर्जा घनत्व की क्षमता वाले होंगे। लिंकन के अध्यक्ष जॉय फालोटिको का कहना है कि यह L100 कॉन्सेप्ट मॉडल लिंकन की कहानी में एक नया अध्याय साबित होगा। इसके माध्यम से कल्पना कर सकते हैं कि लिंकन आगे के ग्राहकों के लिए कैसी दिखेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी अपनी कई कॉन्सेप्ट कारें इस साल पेश कर चुकी हैं। इन कारों को अगले दो सालों में लॉन्च किया जाना है। इसमें टाटा की दो और महिंद्रा की पांच EVs हैं।