बोनविले से लेकर रॉकेट 3 तक, नए क्रोम वेरिएंट में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की चुनिंदा बाइक्स
क्या है खबर?
ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नया लिमिटेड-रन क्रोम कलेक्शन बाइक्स की रेंज को लॉन्च किया है। इसमें बोनविले और रॉकेट 3 लाइन-अप के आठ मॉडल शामिल हैं।
ये स्पेशल-एडिशन बाइक्स कंपनी ने आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन हाई-परफॉरमेंस आउटपुट का प्रतिक हैं। इन्हे एक्सेसरी किट के साथ क्रोम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
सभी बाइक्स के फीचर्स इनके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे और इनकी डिलीवरी 2023 में शुरू होगी।
#1
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900: कीमत 8.84 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 क्रोम एडिशन में जेट ब्लैक स्ट्राइप और क्रोमेड नी पैड के साथ रेड हॉपर फिनिश्ड मस्कुलर फ्यूल टैंक को शामिल किया गया है। इसमें ट्राईएंगुलर ट्रायम्फ बैज के साथ क्रोम फिनिशिंग भी है।
मोटरसाइकिल में जेट ब्लैक फ्रंट फेंडर के साथ-साथ साइड पैनल पर लाल और सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
#2
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900: कीमत 9.94 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 900 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसके क्रोम वेरिएंट में एक जेट ब्लैक स्ट्राइप के साथ ब्रुकलैंड ग्रीन ईंधन कलर के फ्यूल टैंक और स्पीड ट्विन 900 के समान क्रोमेड नी पैड को शामिल किया गया है।
इसके फेंडर, साइड पैनल, फ्रेम काउल और मडगार्ड को जेट ब्लैक फिनिशिंग मिला है। इसमें BS6 80N मानकों को पूरा करने वाला 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 64hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
#3 और #4
ट्रायम्फ बोनविले T100 और T120: कीमत 10.04 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ बोनविले T100 क्रोम वेरिएंट में क्रोम पट्टी के साथ कोबाल्ट ब्लू टैंक दिया गया है, जबकि इसके T120 मॉडल में मेरिडियन ब्लू सराउंड के साथ पूरी तरह से क्रोम से घिरा ईंधन टैंक दिया गया है।
दोनों मोटरसाइकिलों में जेट ब्लैक फेंडर, साइड पैनल और हेडलैंप हाउसिंग को शामिल किया गया है।
इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1000cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#5
ट्रायम्फ बोनविले बॉबर: कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ बोनविले बॉबर क्रोम वेरिएंट में जेट ब्लैक डिजाइन, क्रोम के साथ ट्रायम्फ बैज में एक बड़ा क्रोम फ्यूल टैंक दिया गया है।
रेट्रो दिखने वाली बाइक्स को और भी आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए इसमें जेट ब्लैक फेंडर, साइड पैनल और हेडलैंप को शामिल किया गया है।
बाइक को बेहद ही क्लासिक लुक प्रदान करने के लिए इसमें वैकल्पिक शॉर्ट फ्रंट मडगार्ड के साथ उपलब्ध है, साथ ही सर्कुलर बार-एंड मिरर भी उपलब्ध है।
#6
ट्रायम्फ बोनविले स्पीडमास्टर: कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ बोनविले स्पीडमास्टर को ट्यूबलर स्टील ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें क्रोम के साथ एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक बड़ा एग्जॉस्ट सिस्टम, एक पिलर ग्रैब रेल और गोल साइड मिरर दिए गए हैं।
बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1200cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है।
यह इंजन 6,100rpm पर अधिकतम 76.9hp की पावर और 4,000rpm पर 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#7 और #8
ट्रायम्फ रॉकेट: कीमत 20.8 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ ने अपनी रॉकेट 3R और रॉकेट 3 GT को भी क्रोम वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। फ्रंट मडगार्ड और फ्यूल टैंक पर रेड हूपर नाम का स्टिकर उपलब्ध होंगे।
इसके पीछे फ्लाई स्क्रीन, हेडलैंप काउल, साइड पैनल और रियर सेक्शन में सैफायर ब्लैक फिनिश दिया गया है। ये दोनों बाइक मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक दिखती है।
इनमें 2458cc का इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो प्रोडक्शन बाइक में दुनिया का सबसे बड़ा इंजन है।