ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 900: खबरें

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्ब्लर 900 ने भारत में दी दस्तक, जानिए इनके फीचर्स

दिग्गज बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में दो नई बाइक्स 2023 स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 लॉन्च कर दी हैं। दोनों ही बाइक्स को मैट सिल्वर, आइस कार्निवल रेड और जेट ब्लैक रंगों के विकल्प में लाया गया है।