सामने आई लिमिटेड एडिशन डुकाटी XDiavel बाइक, सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनेंगी
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता डुकाटी ने अपनी XDiavel बाइक को नेरा एडिशन में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है।
यह एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल होगी जिसकी दुनिया भर में केवल 500 यूनिट्स का ही उत्पादन होगा।
इसे कंपनी की मौजूदा मॉडल रेंज के साथ रखा गया है जिसमें XDiavel डार्क और स्पोर्टी XDiavel S शामिल हैं।
कंपनी ने इसे 1,262cc के पावरफुल L-ट्विन इंजन के साथ पेश किया है।
आइए, इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
नए XDiavel नेरा संस्करण को डुकाटी ने इटैलियन फर्नीचर कंपनी के सहयोग से डिजाइन किया है।
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो डुकाटी XDiavel में मस्कुलर फ्यूल टैंक, राइडर सीट, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, उठा हुआ हैंडलबार, फुल-LED लाइटिंग सेटअप और 3.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है।
इसके डार्क मॉडल में ब्लैक-आउट फिनिश है, जबकि ब्लैक स्टार लाल हाइलाइट्स के साथ एक ग्रे और मैट ब्लैक पेंटवर्क, एक फैब्रिक सीट और रेड सिलेंडर हेड कवर के साथ उपलब्ध है।
इंजन
बाइक में मिलता है 1,262cc का इंजन
नई डुकाटी XDiavel में 1,262cc का L-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
इसके पीक पावर में पहले मॉडल की तुलना में 4hp की वृद्धि हुई है, जिससे अब यह 160hp की पावर जनरेट करेगा, हालांकि पीक टॉर्क का आंकड़ा लगभग 2Nm कम हो गया है। इस तरह यह 2,100rpm पर 127Nm टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
डुकाटी का कहना है कि इससे राइडिंग करने की क्षमता में सुधार होगा।
फीचर्स
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए XDiavel में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और साथ ही लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं ।
मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
डुकाटी की बाइक्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में डुकाटी की मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉंच के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
लेटेस्ट लॉन्च
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
डुकाटी इंडिया ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2021 डुकाटी पैनिगेल V4 स्पोर्ट्स बाइक के SP वर्जन को लॉन्च किया है।
रेड एक्सेंट और कॉन्ट्रास्टिंग एल्युमीनियम फिनिश इसे बेस मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी बनाती है।
इसमें कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पावर लॉन्च, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
साथ ही एयरोडायनामिक एपेंडेस, प्लेक्सीग्लस, हेडलाइट फेयरिंग और साइड फेयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।