लॉन्च हुई डुकाटी की XDiavel बाइक, कीमत 18 लाख रुपये
इटैलियन ऑटोमेकर डुकाटी ने आज भारत में डुकाटी xDiavel मोटरबाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स xDiavel डार्क और xDiavel ब्लैक स्टार में लॉन्च किया है । डुकाटी की यह बाइक बेहद आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड भी उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 1,262cc के पावरफुल L-ट्विन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
ऑल-LED लाइटिंग और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो डुकाटी XDiavel में मस्कुलर फ्यूल टैंक, राइडर सीट, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, उठा हुआ हैंडलबार, फुल-LED लाइटिंग सेटअप और 3.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है। इसके डार्क मॉडल में ब्लैक-आउट फिनिश है, जबकि ब्लैक स्टार लाल हाइलाइट्स के साथ एक ग्रे और मैट ब्लैक पेंटवर्क, एक फैब्रिक सीट और रेड सिलेंडर हेड कवर के साथ उपलब्ध है। जाली और मिक्स्ड मेटल पहियों के साथ इसका लुक और भी दमदार लगता है।
मिलेगा 1,262cc का इंजन
XDiavel में BS6 1,262cc L-ट्विन इंजन है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो 9,500rpm पर अधिकतम 158hp की पावर और 5,000rpm पर 130Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स के साथ आएगी बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए XDiavel में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और साथ ही लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं । मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। डुकाटी की बाइक्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में डुकाटी की मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी।
क्या है इसकी कीमत?
डुकाटी की XDiavel बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो गयी है। इसकी कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप इसे नजदीकी डुकाटी शोरूम से इसकी टेस्ट ड्राइव और बुकिंग कर सकते है।